104 इंडियंस अब क्या होगा तुम्हारा भारत में लैंड होते ही पंजाब पुलिस को सौंपा

Indians Deported from US: अमेरिका से पहली भारतीयों की खेप देश लौट चुकी है. इस खेप में 104 भारतीय हैं जिसमें से ज्यादातर गुजरात, पंजाब, उत्तर प्रदेश के रहने वाल हैं. पंजाब में अमेरिका के प्लेन के लैंड होने के बाद इन 104 भारतीयों के साथ क्या होगा इस वक्त देश के कई लोगों के मन में ये ही सवाल है. इमीग्रेशन और कस्टम से क्लेरेंस मिलने के बाद इन 104 भारतीयों को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है.

104 इंडियंस अब क्या होगा तुम्हारा भारत में लैंड होते ही पंजाब पुलिस को सौंपा