तमिलनाडु में फिर एक 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या दो सप्ताह में पांचवीं मौत
तमिलनाडु में फिर एक 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या दो सप्ताह में पांचवीं मौत
Tamil Nadu 12 class student suicide: तमिलनाडु में 12वीं के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि उसे गणित और जीवविज्ञान काफी भारी लगता था. तमिलनाडु में सिर्फ दो सप्ताह के अंदर ये पांचवीं आत्महत्या की घटना है.
हाइलाइट्सतमिलनाडु में अब तक 5 विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर लीइससे पहले 12वीं की 3 छात्राओं ने आत्महत्या की थीएक छात्रा 11वीं पढ़ती थी, उनकी मौत संदेहास्पद है
चेन्नई. तमिलनाडु में पढ़ाई के बोझ तले दबे विद्यार्थियों में आत्महत्या का मामला बढ़ता जा रहा है. आज भी 12वीं कक्षा के एक छात्र ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली. पिछले दो सप्ताह के अंदर आत्महत्या की यह पांचवीं घटना है. यह छात्र शिवगंगा जिले के अपने घर में मृत पाया गया है. एनडीटीवी की खबर के मुताबिक पुलिस ने बताया कि छात्र ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें लिखा है कि उसे मैथ और बायोलॉजी दोनों बहुत कठिन लगता था.
12वीं की तीन छात्राओं ने की आत्महत्या
इससे पहले 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली स्कूल की तीन और 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी. इससे एकदम पहले शिवकाशी में 11 वीं कक्षा की एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. हालांकि यहां सुसाइड नोट नहीं मिला. पुलिस ने बताया कि लड़की के मामले ऐसा पाया गया है कि वह क्रोनिक बीमारी यानी पेट में बहुत तीव्र दर्द से परेशान रहती थी. पुलिस ने इस मामले में संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, हम कुछ नहीं कहेंगे. एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि लड़की के अक्सर पेट में तेज दर्द होता था.
मुख्यमंत्री ने चिंता प्रकट की
इसके अलावा कुड्डालोर जिले में 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. तमिलनाडु में छात्रों द्वारा आत्महत्या की घटना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन चिंता प्रकट की है. उन्होंने बढ़ते मामले को देखते हुए स्कूलों, एजुकेशन इंस्टीट्यूटों को हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि संस्थानों को शिक्षा को व्यापार की तरह नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि छात्रों की हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए. मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने छात्राओं से आत्महत्या के विचारों से दूर रहने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि लड़कियों को कभी भी आत्महत्या के विचारों में नहीं धकेलना चाहिए. परीक्षणों को उपलब्धियों में बदल दें. उन्होंने कहा था कि छात्रों के यौन, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Suicide, Tamil nadu, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 16:26 IST