पूर्णिया से बंगाल तक खंगाले 250 कैमरें तब बड़ा खुलासा बेउर जेल में हुआ खेला

Purnia Tanishq Loot: एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस मिली सूचना के अनुसार 2 महीने पहले ही बेउर जेल पटना में देश के सबसे बड़े आभूषण लुटेरा माफिया सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस और पूर्णिया के कुख्यात अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मिलकर तनिष्क लूट कांड की साजिश रची थी. उस समय एसटीएफ को यह जानकारी भी मिल गई थी कि पूर्णिया में कोई बड़ी वारदात होने वाली है.

पूर्णिया से बंगाल तक खंगाले 250 कैमरें तब बड़ा खुलासा बेउर जेल में हुआ खेला
पूर्णिया. बिहार के पूर्णिया जिले के लाइन बाजार में तनिष्क शोरूम में 26 जुलाई को दिनदहाड़े हुए 3 करोड़ 70 लाख रुपए के आभूषण की भीषण डकैती मामले में पुलिस को अब तक कई बड़ी सफलताएं हाथ लगी है. हालांकि पूर्णिया पुलिस को डेढ माह पहले ही पूर्णिया में बड़े वारदात होने की सूचना मिली थी.  पुलिस अलर्ट भी थी. इसके बावजूद तनिष्क में यह बड़ी घटना हो गई. बताया जा रहा है कि तनिष्क लूट कांड की साजिश पूर्णिया जेल में रची गयी थी. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने कहा कि पुलिस ने अब तक ढाई सौ सीसीटीवी कैमरा कंगालकर काफी हद तक घटना का उद्वेदन कर दिया है. इस मामले में कालियाचक पश्चिम बंगाल से एक अपराधी सनीउल शेख समेत कुल 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके संबंध लूटकांड से थे. वहीं सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि किस तरह एसटीएफ और पूर्णिया पुलिस की टीम ने बिहार के कई जिलों और बंगाल पुलिस के सहयोग से इस घटना का उद्वेदन किया. उन्होंने कहा कि वे लोग पूर्णिया, कटिहार, बंगाल के मालदा होते हुए कालियाचक तक करीब 250 सीसी टीवी कैमरा को खंगालते हुए कालियाचक पहुंचे, जहां उसने बंगाल पुलिस के मदद से सनीउल शेख को गिरफ्तार किया. सनीउल शेख ने पुलिस को बताया कि 6 लुटेरे जिसने तनिष्क ज्वेलरी में डकैती की थी. वह सभी घटना के बाद उसी दिन आभूषण लेकर उनके घर कालियाचक गए थे. उन्होंने खाना भी खाया. फिर वहां अपना बाइक छोड़ दिया. इसके बाद वह टोटो से कालियाचक बस स्टैंड गया, जहां सभी अपराधी बस पकड़ कर रायगंज की ओर चला गया. यहां तक सीसीटीवी कैमरा का फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. लेकिन, अभी भी सवाल उठता है कि वह सभी डकैत जिन्होंने घटना को अंजाम दिया था. वे लोग कहां छुपा है. नेपाल भागने के बाबत पुलिस का कहना है कि वह नेपाल नहीं भागा है. अभी तक लूटा गया 3 करोड़ 70 लाख का डायमंड और गोल्ड का आभूषण भी उसके पास ही है. लूटेरों ने सभी आभूषण के डब्बा को बेलौरी में ही जला दिया था. इसके बाद आभूषण निकाल कर वह अपने पॉकेट में भर लिया था. हालांकि पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी लुटेरे उनके हत्थे चढ जाएंगे. पुलिस ने इस मामले में किसी भी तरह की सूचना देने वालों और अपराधियों की गिरफ्तारी करने वालों को ₹300000 इनाम की भी घोषणा की है. एसटीएफ की टीम समेत कुल 10 टीमें अभी भी लगातार काम कर रही है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थिति होने के बावजूद भी उसने कालियाचक जैसे खतरनाक जगह से न सिर्फ घटना का उद्वेदन कर लिया. बल्कि, एक अपराधी सनिउल शेख जो उन लूटेरो की मदद कर रहा था उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है. सटीएफ और पूर्णिया पुलिस मिली सूचना के अनुसार 2 महीने पहले ही बेउर जेल पटना में देश के सबसे बड़े आभूषण लुटेरा माफिया सुबोध सिंह, चंदन उर्फ प्रिंस और पूर्णिया के कुख्यात अनिकेत सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने मिलकर तनिष्क लूट कांड की साजिश रची थी. उस समय एसटीएफ को यह जानकारी भी मिल गई थी कि पूर्णिया में कोई बड़ी वारदात होने वाली है. इसको लेकर एसटीएफ ने पूर्णिया पुलिस को अलर्ट भी किया था. हालांकि पूर्णिया पुलिस अलर्ट पर भी थी. उसके बावजूद यह वारदात हो गई. ऐसे में कहीं ना कहीं पूर्णिया पुलिस की चूक और लापरवाही भी दिख रही है. Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Purnia newsFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 12:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed