Purnia: डिजिटल किसान ने Youtube से सीखी ड्रैगन फ्रूट की खेती अब हो रही इतनी आमदनी
Purnia: डिजिटल किसान ने Youtube से सीखी ड्रैगन फ्रूट की खेती अब हो रही इतनी आमदनी
पूर्णिया जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रुपौली के भवानीपुर के माधव नगर के किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि उन्होंने दो साल पूर्व यूट्यूब पर लगातार वीडियो देखकर ड्रैगन फ़्रूट की खेती शुरू की थी. पहली बार ऑनलाइन ड्रैगन फ्रूट का बीज मंगवाया. यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसके बारे में जानकारी हासिल की और फिर खेती करना शुरू की
विक्रम झा
पूर्णिया. आज के युग में इंटरनेट की ताकत इतनी बढ़ गई है कि यहां से बहुत कुछ सीख सकते हैं, और वो भी बिल्कुल मुफ्त. बिहार के पूर्णिया के एक किसान ने भी इंटरनेट को गुरु मानकर ड्रैगन फ्रूट की खेती शुरू की जिससे अब वो लाखों कमा रहे हैं. जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर रुपौली के भवानीपुर के माधव नगर के किसान खुर्शीद आलम ने बताया कि उन्होंने दो साल पूर्व यूट्यूब पर लगातार वीडियो देखकर ड्रैगन फ़्रूट की खेती शुरू की थी. पहली बार ऑनलाइन ड्रैगन फ्रूट का बीज मंगवाया. यूट्यूब पर वीडियो देखकर इसके बारे में जानकारी हासिल की और फिर खेती करना शुरू की.
खुर्शीद आलम बताते हैं कि वो पिछले दो साल से ड्रैगन फ्रूट की खेती कर रहे हैं. उन्होंने कहा वो यह खेती ऑर्गेनिक तरीके से करते हैं जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी होती है. उन्होंने कहा कि 150 रुपये प्रति किलो के हिसाब से लोग उनके घर आकर ड्रैग्न फ्रूट खरीद कर ले जाते हैं. अगर किसी को ड्रैगन फ्रूट चाहिए या उसकी खेती के विषय में जानना है तो वो मेरे नंबर 9955509096 पर संपर्क कर सकते हैं.
एक बीघा में 6 लाख आता है खर्च, 15 साल तक देता है फल
खुर्शीद बताते हैं कि एक बीघा में छह लाख रुपया ड्रैगन फ्रूट की खेती में खर्च होते हैं. वहीं, लगभग 2,00,000 रुपये का मुनाफा होता है. यह एक ऐसा फसल है जिसे एक बार लगाने के बाद 15 साल तक लगातार पैसों की बरसात होती रहती है. एक बार लगाने के बाद यह 15 साल तक फलता रहता है. पहले साल एक बीघा में 12-15 क्विंटल फल निकलता है, जिसके बाद प्रत्येक साल 25 क्विंटल फल निकलता है.
153 किस्मों का होता है ड्रैगन फ्रूट, सभी पर रिसर्च जारी
उन्होंने बताया कि वो भवानीपुर में इकलौते ऐसे किसान हैं जो ड्रैगन फ्रूट की ऑर्गेनिक खेती करते हैं. ड्रैगन फ्रूट की कई तरह की किस्में होती हैं. मैंने अपने खेतों में दो तरह की किस्में- रेड रोज और पिंक रोज को ट्रायल के तौर पर लगाया है. खुर्शीद आलम ने कहा कि फिलहाल 153 किस्मों पर उनकी परिसर जारी है. ड्रैगन फ्रूट की खेती करने में कम मेहनत में अच्छा मुनाफा मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar News in hindi, Dragon, Farming, Purnia news, YoutubeFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 13:25 IST