8 घंटे की यात्रा 3 घंटे में! पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे ये 7 शहर

Patna-Purnia Express Way: पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णियां और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा. यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के तर्ज पर अब पूर्णिया भी नए एक्सप्रेस वे से जुड़ने जा रहा है. यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के विकास की गाथा लिखेगी.

8 घंटे की यात्रा 3 घंटे में! पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे से जुड़ेंगे ये 7 शहर
हाइलाइट्स आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार को कई सौगात दी है. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए DPR बनकर तैयार हो गया है. मुख्य रूप से पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. पूर्णिया/पटना. मोदी कैबिनेट के तीसरे कार्यकाल के पहले आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूं तो बिहार को कई सौगात दी है. लेकिन, सबसे बड़ी और सबसे खास सौगात है पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे. पटना-पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के बन जाने से मिथिलांचल कोसी, पूर्णियां और सीमांचल के करोड़ों लोगों को काफी लाभ होगा. यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के तर्ज पर अब पूर्णिया भी नए एक्सप्रेस वे से जुड़ने जा रहा है. यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के विकास की गाथा लिखेगी. विभागीय सूत्रों की माने तो पटना से पूर्णिया के बीच बनने वाला इस एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई लगभग 275 किलोमीटर होगी. यानी अब पूर्णिया से पटना 3 घंटे में पहुंचा जा सकता है, जबकि अभी पटना जाने में 6 से 8 घंटे तक लग जाते हैं. वहीं दूरी की बात करें तो अभी पटना जाने में फोरलेन से 370 किलोमीटर और एनएच 31 से 310 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है. पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे बनने से दूसरी की करीब 250 किलोमीटर रह जाएगी. बिहार के इन 7 जिलों से गुजरेगा एक्स्प्रेस वे यह एक्सप्रेस वे बिहार के सात जिलों से जुड़ेगा. जिसमें मुख्य रूप से पटना, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा और पूर्णिया शामिल है. यह एक्सप्रेस वे छह लेन का होगा. इस एक्सप्रेस वे के बगल से सर्विस रोड भी गुजरेगी. इस सर्विस रोड के माध्यम से बीच-बीच में एक्सप्रेस वे से कनेक्ट होगा, ताकि अन्य रोड से चलने वाली गाड़ियां भी एक्सप्रेसवे पर चल सके. हालांकि इसमें गति का भी काफी ध्यान रखा गया है. इस एक्सप्रेस वे पर वाहनों की रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। इस एक्सप्रेसवे में 17 बड़े पुल और 6 आरओबी होंगे. पटना पूर्णिया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे की बात करें तो इसका कुल बजट 12600 करोड़ रुपये है, जिसमें लगभग 8000 करोड़ रुपये सिविल कास्ट लगेगा, जबकि करीब 4500 करोड़ रुपया भूमि अधिग्रहण में खर्च होगा. बता दें, इस एक्सप्रेस वे के लिए 2022 से ही प्रक्रिया शुरू है. इसका डीपीआर भी तैयार कर लिया गया है. हालांकि अभी उस डीपीआर को अप्रूवल नहीं मिला है. कई मायनों में खास होगा यह एक्सप्रेस वे अप्रूवल मिलने के बाद यह डीपीआर एलाइनमेंट कमेटी के पास जाएगी. वहां से पास होने पर यह राज्य सरकार के पास जाएगी. वहां से फाइनल हो जाने पर आगे की प्रक्रिया शुरू होगी. इस एक्सप्रेसवे के नक्शा को देखें तो पटना से पूर्णिया तक यह रोड करीब करीब सीधी लाइन में होगा. यानी बहुत कम मोड होगा ताकि इसमें गति सीमा भी बनी रहे. पूर्णिया और पटना के बीच की दूरी को कम करने के लिए एनएचएआई (NHAI) के बड़े-बड़े इंजीनियरों ने इस तरह का डीपीआर बनाया गया है. यह एक्सप्रेस वे कई मायनो में खास होगा. इस एक्सप्रेसवे में सहरसा और दरभंगा के बीच कोसी नदी पर एक बड़ा पुल भी बनेगा. इसके अलावा कुल 17 बड़े पुल इसमें बनेंगे. बिहार को मिली कई और सौगात बता दें, इसके साथ ही इस बार के बजट में बिहार को कई अन्य सौगातें मिली है. सिर्फ नेशनल हाईवे के क्षेत्र में कहें तो बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेस वे, बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा स्पर्श वे के अलावे बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन पुल, अमृतसर कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर को भी बजट में मंजूरी मिल चुकी है. इस कॉरिडोर का कार्यालय गया में खुलेगा. हालांकि यह सभी नई परियोजना है. लेकिन, जल्द ही इस पर भी काम शुरू हो जाएगा. इन प्रोजेक्ट के शुरू होने से इलाके में औद्योगिक विस्तार भी होगा. लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. साथ ही बिहार का चहुंमुखी विकास होगा. कब से शुरू होगा काम? इस एक्सप्रेसवे के बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी है. मंत्री लेसी सिंह, पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यह एक्सप्रेस वे न सिर्फ पूर्णिया और सीमांचल बल्कि पूरे बिहार के विकास के नई तस्वीर लिखेगी. आधिकारिक सूत्रों की माने तो महज कुछ महीनों में अप्रूवल मिलने के बाद पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. उसके बाद जैसे ही भूमि अधिग्रहण होगा इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Purnia newsFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 16:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed