धमदाहा सीट पर चुनावी जंग में राखी बना मुद्दा लेसी Vs संतोष की क्या है कहानी
धमदाहा सीट पर चुनावी जंग में राखी बना मुद्दा लेसी Vs संतोष की क्या है कहानी
Bihar Chunav Dhamdaha Assembly Seat Election : चुनावी संग्राम के बीच ‘राखी’ ने धमदाहा विधानसभा में सियासत का नया मोर्चा खोल दिया है. पूर्णिया की यह सीट अब सिर्फ विकास और कामकाज की नहीं, बल्कि मुंहबोले भाई-बहन के रिश्ते से उपजे राजनीतिक विवाद की भी चर्चा में है. मंत्री लेसी सिंह और उनके राखी वाले ‘भाई’ संतोष कुशवाहा के आमने-सामने आने से धमदाहा का चुनावी मुकाबला अब भावनात्मक बनाम राजनीतिक विश्वासघात की कहानी बन गया है.