8000 बसों के पहिये थमे दिल्ली से जयपुर-जोधपुर की यात्रा है प्लान तो कर लीजिए
पिंक सीटी घूमने, या फिर सैंड सफारी करने की तैयारी में हैं तो ठहर जाइये. राज्य में ट्रांसपोर्ट विभाग हड़ताल पर है. कोई दूसरा इंतजाम करने के बाद ही सफर की शुरू करिए वरना लेने के देने पड़ सकते हैं क्योंकि राज्य के 8000 के करीब बसें हड़ताल पर हैं. साथ ही ये नहीं पता कि ये हड़ताल कब खत्म होने वाली है.