उदयपुर हत्याकांड: रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने माना उनके रडार पर थे BJP नेता की थी दफ्तरों की रेकी- सूत्र

इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा राजस्थान पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और विशेष अभियान समूह (SOG) के सहयोग से की जा रही है. रियाज अख्तरी के संबंध पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी से मिले हैं, जिसकी भारत में भी शाखाएं हैं. दावत-ए-इस्लामी के कुछ कैडर भारत में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं.

उदयपुर हत्याकांड: रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने माना उनके रडार पर थे BJP नेता की थी दफ्तरों की रेकी- सूत्र
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में एक दर्जी की गला रेतकर हत्या करने वाले दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कथित तौर पर यह खुलासा किया कि उनके रडार पर भाजपा के नेता भी थे और उन्होंने पाकिस्तान में बैठे अपने ‘हैंडलरर्स’ के कहने पर पार्टी प्रतिष्ठानों और पदाधिकारियों की रेकी की थी. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों ने न्यूज18 को यह जानकारी दी. रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने गत 28 जून को भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले दर्जी कन्हैया लाल की उनकी दुकान में घुसकर हत्या कर दी थी. आरोपियों ने दर्जी का गला रेत दिया था और सोशल मीडिया पर पूरी वारदात वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) द्वारा राजस्थान पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते (ATS) और विशेष अभियान समूह (SOG) के सहयोग से की जा रही है. रियाज अख्तरी के संबंध पाकिस्तान स्थित दावत-ए-इस्लामी से मिले हैं, जिसकी भारत में भी शाखाएं हैं. दावत-ए-इस्लामी के कुछ कैडर भारत में कई आतंकी घटनाओं में शामिल रहे हैं. आतंकवादी समूहों, विशेष रूप से आईएसआईएस और अल-कायदा द्वारा सिर कलम करना आम बात है. हत्या करने की इस जघन्य प्रथा की शुरुआत वर्ष 2014 में हुई जब आईएसआईएस द्वारा इसी तरह से कई विदेशियों को मार डाला गया, और इन हत्याओं का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. भाजपा नेताओं से करीबी बढ़ाना था प्लान का हिस्सा सूत्रों ने up24x7news.com को बताया कि पूछताछ के दौरान यह सामने आया कि रियाज अख्तरी भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं, विशेष रूप से आरएसएस के मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े लोगों, जिनमें इरशाद चैनवाला और ताहिर रजा खान शामिल हैं, के करीब जाने की कोशिश कर रहा था. सूत्रों ने कहा कि दोनों आरोपियों ने भाजपा प्रतिष्ठानों की भी रेकी की और पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में थे, जिन्होंने उन्हें स्थानीय भाजपा नेताओं के साथ संबंध बनाए रखने के लिए कहा था. एक सूत्र ने कहा, ‘गेम प्लान के एक हिस्से के रूप में, उन्होंने भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होना शुरू कर दिया और नेतृत्व के बारे में ज्ञान विकसित करने की कोशिश की. वे फिर से पाकिस्तान का दौरा करना चाहते थे, लेकिन किसी तरह यह कभी नहीं हुआ.’ रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने पूछताछ में कथित तौर पर अपने आकाओं के दावत-ए-इस्लामी से जुड़े होने का खुलासा किया है, लेकिन जांचकर्ताओं का मानना ​​​​है कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने इन दोनों को ​​​​लॉजिस्टिक्स उपलब्ध कराने में मदद की होगी. गौस मोहम्मद 45 दिन पाकिस्तान के कराची में रहा सूत्रों ने इससे पहले up24x7news.com को बताया था कि गौस मोहम्मद, पाकिस्तान स्थित चरमपंथी धार्मिक समूह दावत-ए-इस्लामी में उदयपुर के रियासत हुसैन और अब्दुल रजाक के माध्यम से शामिल हुए था और 2013 के अंत तक भारत के 30 अन्य लोगों के साथ पाकिस्तान के कराची का दौरा किया था. उसके साथ उदयपुर के 2 अन्य लोग वसीम अख्तरी और अख्तर रजा भी पाकिस्तान गए थे और 45 दिनों के बाद 1 फरवरी 2014 को भारत लौटे. सूत्रों ने कहा कि गौस मोहम्मद 2013 और 2019 में 2 बार सऊदी अरब और 2017-18 में नेपाल भी गया था. वह कराची में सलमान भाई और अब्बू इब्राहिम के लगातार संपर्क में भी था, दोनों ही दावत-ए-इस्लामी से जुड़े हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : July 03, 2022, 08:59 IST