UPSC मेंस परीक्षा में कितने ऑप्शनल विषय हैं किसमें मिलेंगे सबसे ज्यादा नंबर

UPSC Optional Subjects List: यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. संघ लोक सेवा आयोग जल्द ही प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. उसके साथ ही अभ्यर्थी यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर देंगे. यूपीएससी मेंस परीक्षा के लिए ऑप्शनल विषय भी सेलेक्ट करने होते हैं. यहां देखिए यूपीएससी ऑप्शनल विषयों की पूरी लिस्ट.

UPSC मेंस परीक्षा में कितने ऑप्शनल विषय हैं किसमें मिलेंगे सबसे ज्यादा नंबर
नई दिल्ली (UPSC Optional Subjects List). यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून, 2024 को हुई थी. संघ लोक सेवा आयोग 15-20 जुलाई के आस-पास यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट upsc.gov.in पर जारी कर देगा. ज्यादातर अभ्यर्थी यूपीएससी रिजल्ट 2024 जारी होने से पहले ही यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी शुरू कर चुके हैं. यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा का स्तर काफी कठिन होगा और इसके लिए ऑप्शनल विषय भी सेलेक्ट करने होंगे (UPSC Mains 2024). यूपीएससी मेंस परीक्षा 20 सितंबर, 2024 से शुरू होगी. यूपीएससी 2024 परीक्षा से जुड़ी सभी डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक करते रहने की सलाह दी जाती है. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा देने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है. यूपीएससी ऑप्शनल विषय सेलेक्ट करते समय इस बात का खास फर्क नहीं पड़ता है कि आपने ग्रेजुएशन किस स्ट्रीम में किया है. आप अपनी पसंद और तैयारी के हिसाब से यूपीएससी वैकल्पिक विषय चुन सकते हैं (UPSC Optional Subjects). UPSC Mains Marking Scheme: यूपीएससी मेंस परीक्षा में कितने पेपर होते हैं? यूपीएससी मेंस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं. ये सभी काफी डिस्क्रिप्टिव होते हैं. यूपीएससी मेंस 2024 की तैयारी करते समय आपको एग्जाम पैटर्न और मार्किंग स्कीम की पूरी जानकारी होनी चाहिए. यूपीएससी मेंस के 9 पेपर में 4 जीएस, 1 एस्से यानी निबंध, 2 लैंग्वेज और 2 ऑप्शनल विषय शामिल हैं. यूपीएससी मेंस परीक्षा कुल 1750 मार्क्स का होता है. इसमें लैंग्वेज पेपर कुल 300 अंकों के होते हैं और बाकी के सभी पेपर 250-250 मार्क्स के. UPSC Optional Subjects List: यूपीएससी में ऑप्शनल विषय कितने होते हैं? संघ लोक सेवा आयोग ने ऑप्शनल विषयों की लिस्ट में 48 सब्जेक्ट्स रखे हैं. अगर आप यूपीएससी मेंस 2024 परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इनमें से कोई भी विषय सेलेक्ट कर सकते हैं- 1- कृषि (Agriculture) 2- पशुपालन और पशु चिकित्सा विज्ञान (Animal Husbandry and Veterinary Science) 3- एंथ्रोपोलॉजी (Anthropology) 4- वनस्पति विज्ञान (Botany) 5- केमिस्ट्री (Chemistry) 6- सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) 7- कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी (Commerce and Accountancy) 8- इकोनॉमिक्स (Economics) 9- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) 10- भूगोल (Geography) 11- जियोलॉजी (Geology) 12- इतिहास (History) 13- कानून (Law) 14- मैनेजमेंट (Management) 15- गणित (Mathematics) 16- मेकैनिकल इंजीनियरिंग (Mechanical Engineering) 17- मेडिकल साइंस (Medical Science) 18- दर्शनशास्त्र (Philosophy) 19- फिजिक्स (Physics) 20- राजनीति विज्ञान और अंतरराष्ट्रीय संबंध (Political Science and International Relations) 21- साइकोलॉजी (Psychology) 22- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (Public Administration) 23- सोशियोलॉजी (Sociology) 24- स्टैटिस्टिक्स (Statistics) 25- जूलॉजी (Zoology) 26- भाषा यह भी पढ़ें- ओम बिरला की बेटी चर्चा में क्यों हैं? UPSC परीक्षा पास करने पर हुई थीं ट्रोल UPSC Optional Languages List: यूपीएससी ऑप्शनल विषयों में कितनी भाषाएं हैं? यूपीएससी ऑप्शनल विषयों में कई भाषाएं भी शामिल हैं. उनकी लिस्ट नीचे दी हुई है- 1- असमिया 2- बंगाली 3- गुजराती 4- हिंदी 5- कन्नड़ 6- कश्मीरी 7- कोंकणी 8- मलयालम 9- मणिपुरी 10- मराठी 11- नेपाली 12- उड़िया 13- पंजाबी 14- संस्कृत 15- सिंधी देवनागरी या अरबी 16- तामिल 17- तेलुगू 18- उर्दू 19- बोडो 20- डोगरी 21- मैथिली 22- संथाली यह भी पढ़ें- नीट यूजी परीक्षा में हो सकते हैं बड़े बदलाव, पेपर लीक मामलों पर कैसे लगेगी रोक UPSC Optional Subject: यूपीएससी के टॉप ऑप्शनल विषय बीते कई सालों का डेटा देखें तो ज्यादातर यूपीएससी एस्पिरेंट्स ने इन विषयों को प्राथमिकता दी है. आप भी चाहें तो इनमें से कोई विषय चुन सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि यूपीएससी ट्रेंड हर साल बदलता है. इसलिए किसी और की सलाह के बजाय अपनी पसंद और तैयारी के हिसाब से ही यूपीएससी ऑप्शनल विषय सेलेक्ट करें. 1- इतिहास- इस विषय के जरिए भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को समझ सकते हैं. साथ ही विश्व इतिहास और सामाजिक-राजनीतिक विकास की भी बेहतर जानकारी मिलती है. 2- भूगोल- इसमें भौतिक, मानवीय और पर्यावरणीय भूगोल जैसे टॉपिक्स को कवर किया जाता है. यह काफी स्कोरिंग विषय माना जाता है. 3- पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन (लोक प्रशासन)- यह विषय सार्वजनिक संस्थानों, प्रशासनिक सिद्धांतों और शासन तंत्र के काम-काज पर फोकस्ड है. सिविल सर्विसेस में इसका काफी महत्व है. 4- राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध- इस विषय में राजनीतिक विचारधाराओं, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों, वैश्विक मुद्दों और शासन की समझ मिलती है. 5- समाजशास्त्र- इस विषय को डिटेल में पढ़कर आप सामाजिक संरचनाओं, संस्थानों और सामाजिक परिवर्तन और अंतःक्रिया की गतिशीलता को समझ सकते हैं. यह भी पढ़ें- नीट एमडीएस काउंसलिंग कब होगी? MCC ने जारी किया पूरा शेड्यूल Tags: UPSC, Upsc exam, Upsc resultFIRST PUBLISHED : June 29, 2024, 11:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed