यूपी में आई आसमानी आफत बाढ़ में डूबे कई गांव 48 घंटे बाद इन जिलों में बारिश

UP Weather Update: यूपी में शनिवार को बाढ़ का कहर देखने को मिला. कई जिलों में बाढ़ का मंजर ऐसा है कि गांव डूब में हैं. अधिकतर गांवों को जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. अब मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया.

यूपी में आई आसमानी आफत बाढ़ में डूबे कई गांव 48 घंटे बाद इन जिलों में बारिश
हाइलाइट्स बहराइच जिले में 50 गांव बाढ़ में डूबे. लखीमपुर खीरी में 170 से अधिक गांव में घुसा पानी. 17 और 18 सितंबर को पूर्वी में बारिश का अलर्ट. लखनऊः उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से बाढ़ के हालात बन गये. लखीमपुर खीरी में बारिश और बनबसा बैराज से छोड़े गए पानी से शारदा मोहन और घाघरा नदी का पानी 170 से अधिक गांव में घुस गया है. गांव में लोगों ने छतों पर अपना डेरा जमा लिया है. इसके अलावा बहराइच की तीन तहसील मोतीपुर, नानपारा और महसी प्रभावित हुई हैं. जिनके 50 गांव टापू बने हुए हैं, तो कई गांवों में पानी भरा है. प्रशासन ने लोगों को नदी, नालों से दूर रहने की अपील की है. बहराइच जिले में 50 गांव बाढ़ में डूबे हुए हैं. सबसे ज्यादा प्रभावित मोतीपुर तहसील के गांव हैं. मोतीपुर के जंगल गुलहरिया सहित कई गांवों के ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को भीषण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. लोग जान बचाने के लिए घर की छतों का सहारा ले रहे हैं, तो कई ग्रामीणों ने ऊंची जगहों पर अपना अस्थाई आश्रय बना लिया है. जरूरत का सामान नांव से पहुंचाया जा रहा है. बुदेलखंड के जालौन में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद माताटीला और राजघाट से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना और पहुज नदी का जलस्तर बढ़ा है. कालपी में यमुना खतरे के निशान से 108 मीटर से 64 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जिसमें जनपद के 11 गांव प्रभावित हुए हैं. लखीमपुर खीरी में कई गांव में पानी भर गया. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते बनबसा बैराज से इस समय 5 लाख क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है. जिसको लेकर लखीमपुर खीरी में शारदा नदी ने 2 लाख की आबादी पर कहर बनकर टूट रही है पलिया, निघासन तहसीलें पूरी तरीके से टापू बनी हुई हैं. पलिया तहसील का आजाद नगर, बर्बाद नगर, श्रीनगर गांव में 4 से 5 फुट पानी घुस गया है. लोग गांव से पलायन करने पर मजबूर हैं, जिन लोगों के पक्के मकान हैं. वह अपने मकान की छतों पर अपना कष्ट भरा जीवन गुजार रहे हैं. मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों में फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया है. लखनऊ मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 17 और 18 सितंबर को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया. इस दौरान उन्नाव, कानपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, मऊ समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. हालांकि, आने वाले दिनों में मानसून की रफ्तार धीमी पड़ रही है. Tags: Flood alert, Mausam News, UP weather alertFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 08:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed