स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा- 15 साल की डोनर के बारे में सबको जानना चाहिए

मामला बिहार के लखीसराय की 15 साल की बसु का है. 15 अगस्त के दिन उसका एक्सीडेंट हो गया था. ब्रेन डेड होने पर भी डॉक्टरों ने उसके बाकी अंगों को वेंटिलेटर की मदद से चलाए रखा. उसके शरीर के छह अंगों ने छह अलग-अलग लोगों को नई जिंदगी दी है.

स्वास्थ्य मंत्री ने क्यों कहा- 15 साल की डोनर के बारे में सबको जानना चाहिए
नई दिल्ली. बिहार में हाल ही में 15 साल की एक लड़की सड़क हादसे (Road Accident) का शिकार हो गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चौंकाने वाली बात ये है कि लड़की की मौत के बाद उसके शरीर के अंगों से 6 लोगों को नई जिंदगी मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने इस लड़की के बारे में जानने के लिए प्रेरित किया. मंडाविया ने इसके साथ ही ABVIMS, और आरएमएल अस्पताल के डॉक्टरों को सफल हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart Transplant) के लिए शुभकामनाएं भी दी हैं. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला बिहार के लखीसराय की 15 साल की बसु का है. 15 अगस्त के दिन उसका एक्सीडेंट हो गया था. चंडीगढ़ के अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. बासु का ब्रेन डेड हो गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया. ब्रेन डेड होने पर भी डॉक्टरों ने उसके बाकी अंगों को वेंटिलेटर की मदद से चलाए रखा. उसके शरीर के छह अंगों ने छह अलग-अलग लोगों को नई जिंदगी दी है. बसु का दिल अब 32 साल की लक्ष्मी देवी के अंदर धड़क रहा है, जो बिहार के ही भागलपुर जिले की रहने वाली हैं. लक्ष्मी देवी का दिल बच्चे को जन्म देने के दौरान टर्मिनल फेल्योर की स्थिति से गुजरा था, जिस कारण पिछले 7-8 साल से उनकी हालत खराब थी. दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के कार्डियलॉजिस्ट डॉ. रंजीत नाथ और डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने उनका हार्ट ट्रांसप्लांट किया. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, ‘मैं 15 साल की डोनर से बहुत जुड़ाव महसूस कर रहा हूं, जिसने अपनी मौत के बाद 6 लोगों को जिदंगी दी है. 32 साल की लक्ष्मी देवी को इस लड़की का दिल मिला है. आरएमएल अस्पताल में हार्ट ट्रांसप्लांट हुआ, जो सफल रहा है. इसके लिए डॉक्टरों को बधाई.’ मंडाविया ने आगे लिखा, “अंगदान सबसे अनमोल जीवन रक्षक उपहार है. निस्वार्थता, उदारता और करुणा का यह महान काम प्रेरणादायक है. यह कई लोगों को आगे आने के लिए प्रेरित करता है. ये अंगदान के मानवीय कारण को मजबूत करने और किसी के दिल की धड़कन का कारण बनने के लिए प्रेरित करेगा.” ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | FIRST PUBLISHED : August 24, 2022, 10:19 IST