मुंगेर में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ 100 राउंड हुई फायरिंग

Bihar News: मुंगेर जिले के नक्सल प्रभावित शामपुर ओपी क्षेत्र के दुर्गम घोड़ाखुर पहाड़ी जंगली क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दोनों ओर से 100 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. हालांकि अभी तक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए और घने पहाड़ी जंगल में अंडरग्राउंड हो गये

मुंगेर में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ 100 राउंड हुई फायरिंग
मुंगेर. बिहार के मुंगेर (Munger) में सुरक्षाबलोंं और नक्सलियों के बीच एनकाउंटर (Police-Naxali Encounter) हुआ है. नक्सल प्रभावित शामपुर ओपी क्षेत्र के दुर्गम घोड़ाखुर पहाड़ी जंगली क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ हुई है. इस दौरान दोनों ओर से 100 राउंड से अधिक फायरिंग हुई. हालांकि अभी तक मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए और घने पहाड़ी जंगल में अंडरग्राउंड हो गये. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घंटों तक उस क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया. पुलिस अधीक्षक (एसपी) जगुनाथरेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि उन्हें यह सूचना मिली थी कि नक्सली कमांडर परवेश दा ग्रुप का नक्सली जत्था घोड़ाखुर पहाड़ी जंगल में डेरा डाले हुए है. यह सभी हथियार और विस्फोटकों के साथ यहां जमा हुए थे और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जानकारी के अनुसार इस नक्सल जत्थे में हार्डकोर नक्सली नारायण कोड़ा, सुरेश कोड़ा सहित कई अन्य नक्सली शामिल हैं. इस सूचना पर मंगलवार की सुबह 10 बजे सीआरपीएफ के 207 कोबरा बटालियन, एसटीएफ जमालपुर और मुंगेर पुलिस की विशेष टीम ने घोड़ाखुर नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची. तलाशी अभियान के दौरान जब पुलिस टीम घोड़ाखुर जंगल में पहुंची तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. गोलीबारी होते ही जवानों ने मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई की तो नक्सली दहशत में आ गये और सभी पीछे हट गये. इसके बाद नक्सली घने जंगल में अंडरग्राउंड हो गये. लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. एसपी ने बताया कि नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके पास एक ही चारा है कि वो आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ें अथवा पुलिस और सुरक्षाबलों की कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा. आपके शहर से (मुंगेर) बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब मुंगेर पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर Video: मेरी लाश मत खोजना...और निकल पड़ी जिंदगी को समाप्त करने, जानें पूरा मामला जमुई में धनरोपनी कर रहे दो लोगों पर गिरी बिजली, मौके पर मौत, तीसरा शख्स झुलसा Land For Job Scam: रेलवे कर्मचारी हृदयानंद चौधरी गिरफ्तार, लालू की बेटी को गिफ्ट दी थी ज़मीन पटना से हुई हृदयानंद यादव की गिरफ्तारी का गोपालगंज कनेक्शन, पढ़ें इनसाइड स्टोरी बिहार की कृष्णा: उम्र 70 की, जज्बा 17 का, 40 साल से निभा रही हैं डाकबम का धर्म-See Video RJD विधायक बोले- बिजली विभाग के स्टाफ डकैत, मेरे इलाके में लाइट काटा तो पीटे जाएंगे पटना सिटी में लूट की योजना बनाते हुए आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद कैमूर में स्कूली छात्रों ने एग्जाम का किया बहिष्कार, प्रिंसिपल की कुकर और लाठी-डंडे से की पिटाई ‘आव ऐ जान बैगन ले ल...’, सरकारी स्कूल में चला खेसारी लाल का गाना तो वायरल हुआ वीडियो BIT के पूर्व प्रोफेसर को सॉफ्ट टारगेट समझ कर लिया था अगवा, अब आए शिकंजे में Land For Job Scam: 2 अगस्त तक हिरासत में भेजे गए भोला यादव, CBI छापेमारी में पटना के घर से दस्तावेज बरामद बिहार उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब मुंगेर पटना गया मुजफ्फरपुर भागलपुर अररिया अरवल औरंगाबाद कटिहार किशनगंज खगड़िया गोपालगंज जमुई जहानाबाद दरभंगा नवादा नालंदा पश्चिमी चंपारण पूर्णिया पूर्वी चंपारण बक्सर बांका बेगूसराय भोजपुर मधुबनी मधेपुरा मुंगेर मोतिहारी राजगीर रोहतास लखीसराय वैशाली शेखपुरा समस्तीपुर सहरसा सारण सीतामढ़ी सीवान सुपौल कैमूर ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News in hindi, Encounter, Munger news, Naxal search operationFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 22:44 IST