Chhath Puja 2022: भगवान सूर्यदेव और छठ माता के साथ लगाया नीतीश-तेजस्वी का पोस्टर जानें वजह
Chhath Puja 2022: भगवान सूर्यदेव और छठ माता के साथ लगाया नीतीश-तेजस्वी का पोस्टर जानें वजह
Chhath Puja in Munger: बिहार के मुंगेर के तारापुर के धोबी टोला में काफी पुरानी शिवगंगा पोखर है, जो कि बदहाल स्थिति में है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, तो उन्होंने छठ पोस्टर पर सूर्य देवता और छठी माता के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की फोटो लगाकर अपनी बात रखी है.
रिपोर्ट- सिद्धांत राज
मुंगेर. लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा बिहार के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है. इस बार बिहार के हर कोने में इसकी चमक देखने को मिली है, तो मुंगेर के तारापुर के धोबी टोला मोहल्ले में छठ पूजा को लेकर भगवान सूर्यदेव और छठ माता की भव्य प्रतिमा बनाई गई है. हालांकि इस प्रतिमा के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की फोटो भी देखी गई. इसकी चर्चा सभी जगहों पर हो रही है. दरअसल लोगों ने शिवगंगा (धोबी पोखर) की स्थिति ठीक करने को लेकर ऐसा किया.
नवयुवक संघ धोबी टोला के सदस्य उत्तम कुमार साह के साथ ग्रामीण गौतम कुमार और विनोद कसेरा ने बताया कि हम लोग तकरीबन 15 वर्ष से यह कार्यक्रम करते आ रहे हैं. खास बात यह है कि यहां महादेव मंदिर है और उसके पीछे शिव गंगा है, जो अब धोबी पोखर के नाम से भी जाना जाता है. आज इस पोखर की स्थिति काफी दयनीय है. इसका पानी काफी गंदा और जहरीला हो गया है. आगे उन्होंने बताया कि हमने कई बार स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि को इसकी सूचना दी है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई. इस वजह से हम सभी नवयुवक संघ के लोग और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव तक बात पहुंचाने के लिए उनके चित्र को बनाकर भगवान के पास जगह दी है.
ग्रामीण कर रहे शिवगंगा के जीर्णोद्धार की मांग
तारापुर के धोबी टोला में कई सौ साल पुराने शिवगंगा पोखर की स्थिति बद से बदतर है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यह शिवगंगा है. इसमें बड़े-बड़े धर्मात्मा और ऋषि मुनि स्नान किया करते थे, लेकिन अब यह शिवगंगा (अब धोबी पोखर) काफी दूषित हो गई है. दरअसल इस मोहल्ले के सभी घरों की नाली का पानी इसी शिव गंगा में बहता है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा.
इसी सब समस्या को दूर करने के लिए ग्रामीणों ने भगवान सूर्यदेव और छठ माता के साथ सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की फोटो लगाई, ताकि उनकी बात ऊपर तक पहुंच सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bihar Chhath Puja, Chhath Mahaparv, CM Nitish Kumar, Munger news, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : October 31, 2022, 11:42 IST