रिया को राखी आई पसंद फिर झटपट रचाई शादी प्यार की मिसाल या बगावत

Sundarban Lesbian Couple Marriage: पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में दो युवतियों रिया सरदार और राखी नास्कर ने समाज की परवाह किए बिना मंदिर में शादी कर ली. दोनों पेशे से डांसर हैं और दो साल से रिश्ते में थीं. परिवार के विरोध के बावजूद उन्होंने हिम्मत दिखाई. भले ही समान-लिंग विवाह को कानूनी मान्यता नहीं, लेकिन इनकी कहानी प्यार और साहस की मिसाल बन गई है.

रिया को राखी आई पसंद फिर झटपट रचाई शादी प्यार की मिसाल या बगावत