उमेश कोल्हे हत्याकांड में अमरावती कमिश्नर ने दिया ये जवाब कहा-इस वजह से मामले को 12 दिनों तक दबाया

Amravati murder case: महाराष्ट्र के अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर डॉ आरती सिंह ने कहा है कि मामले में नूपुर शर्मा वाला एंगेल था. चूंकि मामला अत्यंत संवेदनशील था, इसलिए हमने इसे 12 दिनों तक डिस्क्लोज नहीं किया.

उमेश कोल्हे हत्याकांड में अमरावती कमिश्नर ने दिया ये जवाब कहा-इस वजह से मामले को 12 दिनों तक दबाया
अमरावती में उमेश कोल्हे की हत्या मामले में पुलिस कमिश्नर आरती सिंह की भूमिका पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इन सबके बीच अमरावती की पुलिस कमिश्नर डॉ आरती सिंह ने कहा है कि मामले की संवेदनशील को देखते हुए इसे 12 दिनों तक डिस्क्लोज नही किया. उन्होंने कहा कि इसमें नूपुर शर्मा का एंगेल था. डॉ आरती सिंह ने कहा, धमकी मिलने के 3 मामलों की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि उमेश को मारने के लिए महज 10 हजार की सुपारी दी गई थी. यह केस एनआईए को सौंप दिया गया है. इस मामले को लेकर अमरावती सांसद नवनीत राणा ने भी सवाल उठाए हैं. नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की वजह से हत्या अमरावती कमिश्नर डॉ आरती सिंह ने बताया कि उमेश कोल्हे की हत्या नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने की वजह से हुई. यह हमने इसलिए 12 दिनों तक डिस्क्लोज नही किया, क्योंकि मामला बहुत संवेदनशील था. हालांकि उमेश कोल्हे और उनके परिवार को कोई थ्रेट नही आया था. उमेश कोल्हे के अलावा जिन लोगों को धमकियां आई हैं, उनमें से 3 लोगों की शिकायत हमने दर्ज की है. हम उन मामलों की जांच कर रहे हैं. कई लोग डर रहे हैं लेकिन हमने उनसे बात की है और भरोसा दिलाया है. हत्यारों ने महज 10-10 हजार में ली थी सुपारी डॉ आरती सिंह ने कहा, हैरतअंगेज बात यह है कि उमेश कोल्हे की हत्या के लिए हत्यारों को महज 10 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी. इरफान शेख ने उमेश कोल्हे की हत्या करने के लिए उसे बाइक भी दी थी.पुलिस कमिश्नर आरती सिंह ने बताया, आज ही हम पूरे मामले को एनआईए को हैंडओवर कर रहे हैं. आरोपियों की कस्टडी के लिए उन्होंने कोर्ट में अर्जी दी है. अमरावती मामले में अब तक इरफान शेख या किसी अन्य आरोपी का पाकिस्तान और ISIS के साथ कनेक्शन हमारी जांच में सामने नही आया है. ब्लैक फ्रीडम ग्रुप से नूपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट डॉ आरती सिंह ने कहा, दो ऑडियो वायरल हो रहे हैं. हमारे पास भी आए हैं. जिन नंबरों से धमकियां आई हैं. उनकी जांच की जा रही है. इरफान शेख ने सभी आरोपियों को 10-10 हजार रुपये और बाइक दी थी. इरफान शेख के खातों की जांच की जा रही है. उमेश कोल्हे का मामला संवेदनशील था. हम इस पर ब्लाइंडली काम कर रहे थे. इसलिए नूपुर शर्मा को लेकर हम जनाकारी बाहर नही आने दे रहे थे. नूपुर शर्मा से संबंधित पोस्ट ब्लैक फ्रीडम ग्रुप पर पोस्ट किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Maharashtra, Navneet RanaFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 20:06 IST