दिल्ली दंगा केस लाइव: खालिद की जमानत पर दलील देते हुए ऐसा क्या बोल गए सिब्बल
Umar Khalid-Sharjeel Imam Bail Plea Live: दिल्ली दंगा केस के आरोपी उमर खालिद के वकील ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दे रहे थे तभी जस्टिस कुमार ने कहा कि उनका तर्क है कि उनके भड़काऊ भाषण ने लोगों को उकसाया. इस पर सिब्बल ने दलील दी कि मैंने भाषण लगा दिया है. अगर ये भड़काऊ है तो हममें से कई लोगों को जेल जाना पड़ सकता है. इस मामले में एक आरोपी महिला की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने दलीलें दी थी.