धूं-धूं कर जला इनकम टैक्स ऑफिस आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी 21 गाड़ियां
धूं-धूं कर जला इनकम टैक्स ऑफिस आग बुझाने के लिए बुलानी पड़ी 21 गाड़ियां
दमकल विभाग की तरफ से यह बताया गया, "हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने कुल 21 फायर टेंडर मौके पर भेजे. हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है." इस वक्त सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत में रहने वालों ने आग से बचने के लिए खिड़की के किनारे पर शरण ली.
नई दिल्ली. आईटीओ स्थित आयकर दफ्तर की बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर को अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि बिल्डिंग के अंदर ही बड़ी संख्या में लोग फंस गए. हालांकि सभी को दमकल विभाग की टीमों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मुख्यालय के ठीक सामने स्थित बिल्डिंग में आग लगने की यह घटना सामने आई. आग लगने के सही कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है
दमकल विभाग की तरफ से यह बताया गया, “हमें दोपहर 3.07 बजे इनकम टैक्स सीआर बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली थी. हमने कुल 21 फायर टेंडर मौके पर भेजे. हमने आगे की जांच और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मामले के बारे में स्थानीय पुलिस को भी सूचित किया है.” इस वक्त सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि इमारत में रहने वालों ने आग से बचने के लिए खिड़की के किनारे पर शरण ली.
Tags: Delhi Fire, Delhi news, Income tax departmentFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 16:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed