टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनल को किया ब्लॉक कहा- जांच में करेंगे सहयोग
टेलीग्राम ने पेपर लीक करने वाले चैनल को किया ब्लॉक कहा- जांच में करेंगे सहयोग
UGC-NET Cancellation: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने कहा है कि उसने उन सभी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है जो अब रद्द हो चुकी विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी-नेट) से संबंधित अनधिकृत सामग्री के प्रसार में शामिल थे.
नई दिल्ली: NEET पेपर लीक मामला शांत भी नहीं हुआ था कि UGC-NET पेपर लीक ने देश के छात्रों के अंदर पनप रहे गुस्से को भड़का दिया. UGC-NET पेपर लीक होने के बाद शिक्षा विभाग ने इसे रद्द करने का फैसला लिया. UGC-NET का पेपर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम का उपयोग करके शेयर किया गया था. अब इस मामले में टेलीग्राम ने बड़ा फैसला लिया है.
टेलीग्राम ने शुक्रवार को कहा कि उसने UGC-NET के पेपर लीक करने में शामिल चैनलों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की है. क्लाउड-आधारित इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस प्लेटफॉर्म ने न्यूज18 को बताया कि ‘हमने उन सभी चैनलों को ब्लॉक कर दिया है जो पेपर से संबंधित अनधिकृत सामग्री के प्रसार में शामिल थे. हम देश के कानून के अनुपालन में सरकारी अधिकारियों को उनकी जांच में सहायता कर रहे हैं.’
पढ़ें- NEET Controversy Live: NTA पर बवाल जारी! तेजस्वी यादव के PS को EOU का नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया
टेलीग्राम ने अपने बयान में क्या कहा?
टेलीग्राम ने कहा कि ‘जब भी हमें अपने किसी भी हेल्पडेस्क पर सार्वजनिक सामग्री की वैधता के बारे में कोई शिकायत मिलती है, तो हम आवश्यक कानूनी जांच करते हैं और IT अधिनियम 2000 के दिशा-निर्देशों के अनुसार इसे हटा देते हैं.’ यह प्रतिक्रिया उन आरोपों के बाद आई है, जिनमें कहा गया है कि टेलीग्राम वह माध्यम था, जिसके ज़रिए यूजीसी-नेट प्रश्नपत्र लीक हुआ था.
न्यूज़18 ने इन चैनलों का पता लगाने और उन्हें कब हटाया गया, इस बारे में और स्पष्टीकरण और अधिक जानकारी के लिए टेलीग्राम से संपर्क किया है. गौरतलब है कि जूनियर रिसर्च फेलो, असिस्टेंट प्रोफेसर और पीएचडी स्कॉलर्स के चयन के लिए यूजीसी-नेट, 2024 की परीक्षा 18 जून को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा देश भर में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
Tags: UgcFIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 13:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed