कितनी भी केयर करें चेहरे से टपकता है तेल लग रहती पिंपल्स की दुकान ऑयली स्किन को चाहिए कुछ एक्स्ट्रा ये आजमाएं

पिंपल्स की समस्या यूं तो किसी को भी हो सकती है लेकिन ऑयली स्किन वाले इससे ज्यादा परेशान रहते हैं. जरा सी लापरवाही चेहरे को दानों से भर देती है. ऐसे में रांची की ब्यूटी एक्सपर्ट रागिनी बताती हैं कि चेहरे को दिन में दो बार धोना, क्ले मास्क लगाना, हाइड्रेटेड रहना, स्ट्रेस ना लेना, क्लींजिंग मिल्क का इस्तेमाल करना जैसे कुछ छोटे लेकिन जरूरी टिप्स हैं जिनसे आपकी पिंपल्स की परेशानी काफी हद तक कंट्रोल में रह सकती है.

कितनी भी केयर करें चेहरे से टपकता है तेल लग रहती पिंपल्स की दुकान ऑयली स्किन को चाहिए कुछ एक्स्ट्रा ये आजमाएं