नाइट क्वीन की पत्तियों में छुपा है हर दर्द का इलाज सायटिका और गठिया में रामबाण जानें कैसे करें इस्तेमाल
नाइट क्वीन की पत्तियों में छुपा है हर दर्द का इलाज सायटिका और गठिया में रामबाण जानें कैसे करें इस्तेमाल
Harsingar Ke Fayde: हरसिंगार जिसे नाइट क्वीन भी कहा जाता है. एक बहुउपयोगी औषधीय पौधा है. आयुर्वेद में इसका विशेष महत्व है. रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ की आयुष चिकित्सक डॉ. आकांक्षा दीक्षित बताती है कि हरसिंगार की पत्तियों में मौजूद तत्व सूजन कम करने और रक्त संचार बेहतर बनाने में सहायक होते है. यह पौधा खासतौर पर सायटिका, गठिया और जोड़ों व नसों के पुराने दर्द में लाभकारी माना जाता है. सायटिका रोगियों के लिए हरसिंगार और निर्गुण्डी के पत्तों का काढ़ा दर्द और सूजन में राहत देता है. इसके अलावा यह प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मदद करता है. हरसिंगार का पौधा घर के आंगन या बगीचे में आसानी से लगाया जा सकता है और इसकी देखभाल भी सरल है.