Twin Tower Demolition: 9 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह जमींदोज होगी गगनचुंबी इमारत जानें क्या है तैयारियां

नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर के 2:30 बजे गिराने की योजना है. ट्विन टावर के ध्वस्त होने में मात्र 3 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस अवैध टावर को ध्वस्त करने के लिए इसमें कुल 9600 छेद किये गए हैं, जिसमे लगभग 3500 किग्रा विस्फोटक भरा गया है. यह विस्‍फोटक पूरे मैनुअल तरीके से लगाए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार विस्‍फोटक में इग्निशन 7 सेकेंड में शुरू होगा और 9 सेकेंड के भीतर ये टावर पूरी तरह से जमींदोज हो जाएंगे.

Twin Tower Demolition: 9 सेकंड में ताश के पत्तों की तरह जमींदोज होगी गगनचुंबी इमारत जानें क्या है तैयारियां
हाइलाइट्सनोएडा स्थित बहुमंजिला इमारत को 28 को ध्वस्त किया जाएगा.टावर के नजदीकी बहुमंजिली इमारतों को जियो टेक्सटाइल फाइबर के सफ़ेद चादर से ढंका गया है. ध्वस्तीकरण के दिन सुबह सात बजे तक आसपास के इलाकों को खली करा लिया जायेगा. नई दिल्ली:  नोएडा स्थित सुपरटेक ट्विन टावर को 28 अगस्त को दोपहर के 2:30 बजे गिराने की योजना है. ट्विन टावर के ध्वस्त होने में मात्र 3 दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में इस अवैध टावर को ध्वस्त करने के लिए इसमें कुल 9600 छेद किये गए हैं, जिसमे लगभग 3500 किग्रा विस्फोटक भरा गया है. यह विस्‍फोटक पूरे मैनुअल तरीके से लगाए गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार विस्‍फोटक में इग्निशन 7 सेकेंड में शुरू होगा और 9 सेकेंड के भीतर ये टावर पूरी तरह से जमींदोज हो जाएंगे. हिंदुस्तान के इतिहास में ये पहली बार होगा जब किसी गगनचुंबी इमारत को विस्फोटक लगाकर उड़ाया जायेगा.  खबर ये आ रही है कि विस्फोट के जो मानक हैं उसका ध्यान नहीं रखा गया है. ऐसे आस पास रहने वाले लोगों के मन में डर बना हुआ है कि विस्फोट के बाद आसपास के क्षत्रों के मकानों और पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ेगा. विस्फोट के बाद कहीं मलवे घरों में न चले जाये, आसपास के लोगों के स्वास्थ्य पर क्या प्रभाव होगा?…. इन सारी बातों से लोगो के मन में संशय डर बना हुआ है. आईये जानते हैं न्यूज़18 की टीम द्वारा कवर की गई तैयारियां विस्तार से…….   क्या हैं तैयारियां  आसपास की घरों, 9 मीटर की दूरी पर, की घरों को सफ़ेद कपड़े जिसे ‘जियो टेक्सटाइल फाइबर’ से ढंका गया है, जिसमे ग्रीन शीट्स भी लगी हुई हैं. जियो टेक्सटाइल फाइबर से आसपास तीन टावर को ढंका गया है. नोएडा पुलिस ने डीएम के तरफ से एडवाइजरी जारी की है जिसमे इन सारी बातो पर ध्यान रखी गयी है- -28 तारीख की सुबह 7 बजे तक आस पास के लोगों को इलाका खाली करना होगा.  -विस्फोट के दौरान कंपन को रोकने के लिए साइंटिफिक तरीका अपनाया गया है.  -विस्फोट के बाद उतपन्न हुए धूल और मलवे  निपटने की भी तयारी की गयी है.  -मीडिया रिपोर्टिंग और ड्रोन कवरेज की दूरी भी तय की गई है.  -विस्फोट के 15 मिनट पहले और 15 मिनट बाद तक नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे को बंद किया जायेगा.  -टावर के आसपास की यातायात को पूरी प्लानिंग के साथ डाइवर्ट किया गया है.  इन सारी तैयारियों की पुष्टि होने के बाद हीं टावर में विस्फोट का इग्निशन किया जायेगा.  ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Noida news, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 25, 2022, 18:16 IST