केरल में बड़ा खेल Twenty20 पार्टी ने NDA से मिलाया हाथ अब वामपंथियों के गढ़ में बीजेपी संग खेलेगी चुनावी मैच

Kerala News: केरल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. उससे पहले राजनीतिक जोड़-तोड़ का सिलसिला भी शुरू हो गया है. कॉरपोरेट बैक्‍ड Twenty20 पार्टी ने NDA से हाथ मिला लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि विधानसभा चुनाव में प्रदेश की चर्चित पार्टी अब भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

केरल में बड़ा खेल Twenty20 पार्टी ने NDA से मिलाया हाथ अब वामपंथियों के गढ़ में बीजेपी संग खेलेगी चुनावी मैच