इस फॉर्म के बिना नहीं दे पाएंगे UPSC इंटरव्यू सरकारी रिजल्ट में हो जाएंगे फेल
इस फॉर्म के बिना नहीं दे पाएंगे UPSC इंटरव्यू सरकारी रिजल्ट में हो जाएंगे फेल
UPSC DAF 2024: संघ लोक सेवा आयोग ने 9 दिसंबर 2024 को यूपीएससी मेंस रिजल्ट जारी कर दिया था. इसे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. यूपीएससी मेंस में सफल हर अभ्यर्थी के लिए डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना जरूरी है. इसके बिना यूपीएससी इंटरव्यू नहीं दे सकते हैं.
नई दिल्ली (UPSC DAF 2024). यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 16 जून को और मेंस 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर, 2024 को हुई थी. यूपीएससी मेंस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इंटरव्यू से पहले डीएएफ यानी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. यूपीएससी डीएएफ न भरने वाले कैंडिडेट्स को यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल नहीं होने दिया जाएगा. यूपीएससी डीएएफ और इंटरव्यू से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा के तीनों राउंड में सफल अभ्यर्थियों को ही विभिन्न केंद्रीय विभागों में टॉप लेवल की सरकारी नौकरी मिलती है. आईएएस, आईपीएस, आईआरएस व कई अन्य सिविल सेवाओं में सरकारी नौकरी के लिए यूपीएससी परीक्षा पास करना जरूरी है. यूपीएससी इंटरव्यू में शामिल पैनल अभ्यर्थियों से कई तरह के सवाल पूछकर उनकी योग्यता को परखता है. इनमें से ज्यादातर सवाल डीएएफ में दर्ज जानकारी के अनुसार ही पूछे जाते हैं (UPSC Sarkari Result).
What is UPSC DAF: यूपीएससी डीएएफ क्या है?
यूपीएससी मेंस 2024 में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड में शामिल होने के लिए DAF फॉर्म भरना होगा. यूपीएससी डीएएफ का फुल फॉर्म डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म (DAF) है. यह 13 से 19 दिसंबर 2024 तक यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध रहेगा. आपको इसी ड्यूरेशन में इसे भरना होगा. यूपीएससी डीएएफ फॉर्म में उम्मीदवारों को अपनी पर्सनल, प्रोफेशनल डिटेल्स के साथ ही फैमिली और हॉबीज आदि की जानकारी भी देनी होगी.
यह भी पढ़ें- चौथा अटेंप्ट, चौथी रैंक, UPSC रिजल्ट में बेटे का नाम देख चौंके माता-पिता
यूपीएससी डीएएफ 2 कैसे भरें?
यूपीएससी डीएएफ दो पार्ट में भरा जाता है- यूपीएससी डीएएफ 1 और यूपीएससी डीएएफ 2. यूपीएससी प्रीलिम्स में सफल होने वाले कैंडिडेट्स डीएएफ 1 भरने के बाद ही मेंस परीक्षा दे सकते हैं. इसके बाद यूपीएससी मेंस रिजल्ट में सफल अभ्यर्थी डीएएफ 2 भरने के बाद ही इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं. यूपीएससी डिटेल्ड एप्लिकेशन फॉर्म भरते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए. इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल इसी से पूछे जाते हैं. इसमें गलती होने पर आपका कैंडिडेचर रद्द हो सकता है.
डीएएफ में रुचि वाले कॉलम में क्या लिखें?
यूपीएससी डीएएफ फॉर्म 2 में उम्मीदवार को अपनी रुचियों और अभिरुचियों की जानकारी देनी होती है. इससे पता चलता है कि उम्मीदवार पढ़ाई के अलावा और किन एक्टिविटीज में रुचि रखता है. इंटरव्यू बोर्ड के सदस्य इन्हीं से जुड़े हुए सवाल पूछते हैं. इस कॉलम को बहुत सोच-समझकर भरना चाहिए.
1- इंटरव्यू बोर्ड ऐसे उम्मीदवारों का चयन करना चाहता है, जो सामान्य जीवन के प्रति सहज और जिंदादिल हों. इसमें अच्छी हॉबी लिखकर अपनी इमेज को पॉजिटिव बना सकते हैं.
2- यूपीएससी डीएएफ फॉर्म में 2-3 से ज्यादा रुचियां न लिखें. ज्यादा रुचियां लिखने से बोर्ड आपको जटिल सवालों में फंसा सकता है.
3- अपनी रुचि के जरिए खुद को महान बनाने की कोशिश न करें. हो सकता है कि आप बहुत दयालु हों लेकिन फॉर्म में डायरेक्ट यह लिखना थोड़ा अजीब हो सकता है.
4- अपने बारे में कुछ ऐसा लिखें, जिससे बोर्ड मेंबर्स आपके बारे में जानने को लेकर उत्सुक हों. उन्हें आपसे बात करने का विषय मिलना चाहिए.
यह भी पढ़ें- दूल्हा आईएएस, दुल्हन आईपीएस, ऑफिस में की शादी, मंदिर में लिए 7 फेरे
सिविल सेवा की वरीयता कैसे तय करें?
सिविल सर्विस परीक्षा पास करने के बाद आप किस सेवा में जाना चाहते हैं, इस पर अच्छी तरह से विचार कर लें (UPSC Civil Services Exam). यूपीएससी डीएएफ फॉर्म के एक कॉलम में वरीयता के अनुसार सेवा का उल्लेख करना होता है. इसे बाद में बदला नहीं जा सकता है.
1- यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार को वही सर्विस अलॉट की जाती है, जो उसकी रैंक और डीएएफ फॉर्म में वरीयता सूची के आधार पर फिट हो.
2- यूपीएससी डीएएफ फॉर्म भरते समय सभी सेवाओं के सामने वरीयता-क्रम लिखें. किसी भी सेवा को छोड़ने की गलती न करें.
3- अगर आप ओवर कॉन्फिडेंस में आकर किसी सेवा को छोड़ देंगे तो कुछ नंबरों से अपनी पसंद वाली सर्विस छूट जाने पर आपको अन्य सेवाओं के लिए कंसिडर नहीं किया जाएगा.
4- अगर आप पहले से सिविल सर्विस में हैं तो अपनी वरीयता सूची में वही सेवाएं भरें (Sarkari Naukri), जिनमें आपकी रुचि है.
5- अगर आप किसी सेवा के लिए स्वास्थ्य संबंधी कारणों से अयोग्य हैं तो उसे छोड़ सकते हैं. लेकिन अगर आपने वह ऑप्शन भरा है और फिजिकल टेस्ट में उसके लिए अयोग्य घोषित हो जाते हैं तो आपको वरीयता सूची में लिखी अगली सेवा अलॉट कर दी जाएगी.
6- एक सर्विस में रहते हुए दोबारा परीक्षा दी जा सकती है. लेकिन अगर आप भारतीय विदेश सेवा में हैं तो आपको इस्तीफा देने के बाद ही यूपीएससी परीक्षा फिर से देने का मौका मिलेगा.
यह भी पढ़ें- दिन में चराई बकरी, रात में की पढ़ाई, पिता के फैसले ने बदली नीट टॉपर की जिंदगी
Tags: Sarkari Naukri, Sarkari Result, UPSC, Upsc resultFIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 10:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed