आप या आपका परिजन अगर ट्रेन से गोरखपुर की ओर जा रहा है, तो अलर्ट हो जाएं. क्योंकि गोंडा में हुए हादसे की वजह से रेलवे ने 11 ट्रेनों का रूट बदल दिया है और 2 ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं. गोरखपुर से घटना स्थल के लिए एक ट्रेन रवाना की गई है. जो यात्रियों को गोंडा से डिब्रूगढ़ लेकर जाएगी. पूर्वोत्तर रेलवे के कर्मचारियों के साथ-साथ मेडिकल स्टाफ भी इस ट्रेन में मौजूद है.
इन ट्रेनों का रूट बदला
-12557 सप्त क्रांति एक्सप्रेस
-12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
-15273 रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
-12565 दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-12555 गोरखपुर भटिंडा गोरखधाम एक्सप्रेस
-15707 कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस
-गोंडा गोरखपुर पैसेंजर गाड़ी 5094 और 5031 को रद्द किया गया
-14673 जयनगर अमृतसर शहीद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही है
-15273 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से
घायलों को गोंडा-मनकापुर भेजा गया
गोंडा के सांसद और विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, हमारी सभी अधिकारियों से भेट हो गई है. जितने भी घायल लोग हैं उन्हें मनकापुर और गोंडा भेजा जा चुका है. सभी यात्रियों को मुख्य मार्ग तक लाने का हम भी प्रयत्न कर रहे हैं और प्रशासन भी प्रयत्न कर रहा है. मुख्य मार्ग पर उनके लिए बस का इंतजाम किया गया है जिससे सभी यात्री मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंच सके. गोरखपुर में स्पेशल राहत ट्रेन तैयार की गई है… यह मुख्य रेलवे मार्ग है जिसे फिर शुरू करना हमारी प्राथमिकता है.
Tags: Gonda news, Indian Railway news, Train accident, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 18, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed