मरीजों के धड़कन से जुड़ा इस डॉक्टर का दिल बिना फीस लिए करते हैं इलाज

Unique Doctor: वाराणसी के लंका स्थित अपने कार्डियो क्लिनिक में डॉक्टर आशीष गुरुवार को बिना किसी फीस के गरीब और जरूरतमंद मरीजों का हार्ट सम्बंधित बीमारियों का इलाज करते हैं. पिछले पांच सालों से वो फ्री ओपीडी चलाते आ रहे हैं.

मरीजों के धड़कन से जुड़ा इस डॉक्टर का दिल बिना फीस लिए करते हैं इलाज
अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: डॉक्टर को भगवान का दूसरा रूप माना जाता है. काशी में इसकी बानगी भी देखने को मिलती है. यहां दिल की बीमारी से जुड़े एक डॉक्टर ने मरीजों के धड़कन की तकलीफ को दूर करने के लिए अपने क्लिनिक पर ही फ्री ओपीडी की सेवा शुरूआत कर दी. काशी के जाने माने कार्डियोलोजिस्ट डॉक्टर आशीष जायसवाल सप्ताह में एक दिन मरीजों के लिए फ्री ओपीडी चलाते हैं. वाराणसी के लंका स्थित अपने कार्डियो क्लिनिक में डॉक्टर आशीष गुरुवार को बिना किसी फीस के गरीब और जरूरतमंद मरीजों का हार्ट सम्बंधित बीमारियों का इलाज करते हैं. पिछले पांच सालों से वो फ्री ओपीडी चलाते आ रहे हैं. इतना ही नहीं मजबूर और परेशान लोगों को वो एक ट्रस्ट के माध्यम से दवा और जांच में भी सहयोग करते हैं. लगती है लम्बी भीड़ डॉ आशीष के यहां दिल के मरीजों की लंबी भीड़ लगती है. हर दिन सैकड़ों मरीज वाराणसी ही नहीं बल्कि आस पास के जिलों से भी उनके यहां आते हैं. डॉ आशीष ने बताया कि अब तक फ्री ओपीडी में वह हजार से अधिक मरीजों को देख चुके हैं. इसलिए की फ्री ओपीडी की शुरुआत उन्होंने बताया कि कार्डियोलॉजी सम्बंधित बीमारी में इलाज लंबा चलता है. ऐसे में कई मरीज पैसे न होने के कारण इलाज नहीं करा पाते हैं. उन मरीजों के दर्द को समझते हुए डॉ आशीष ने पहल की और फिर अपने क्लीनिक पर उन्होंने गुरुवार फ्री ओपीडी की शुरुआत कर दी. ग्रामीण परिवेश से निकलकर बने डॉक्टर बताते चलें कि डॉ आशीष जायसवाल वाराणसी से 12 किलोमीटर दूर लमही गांव के रहने वाले हैं. उनका परिवार साधारण परिवार है और गांव के परिवेश में रहकर ही उन्होंने अपने मां का सपना पूरा करने के लिए कठिन मेहनत की और फिर डॉक्टरी से दिल लगाकर दिल के डॉक्टर बन गए. 10 साल से क्लीनिक खोल कर रहे है प्रैक्टिस डॉ आशीष ने लखनऊ के एस जी पी जी आई से कार्डियोलॉजी में एमडी और डीएम की डिग्री हासिल की है.उसके बाद वो काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा मेडिकल संस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम भी किया और बीते करीब 10 सालों से वो अपना क्लीनिक खोल मरीजों का इलाज कर रहे हैं. कार्डियो क्लीनिक के अलावा वो शहर के जाने माने अस्पताल अपेक्स में भी मरीजों का इलाज करते हैं. Tags: Hindi news, Local18, Medical18FIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 11:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed