आपकी सोने की अंगूठी का बिल कैसे तय हुआ कहीं ज्यादा तो नहीं दे आईं!

Gold Jewellery bill breakup you must know: आपकी सोने की चेन, हार, कंगन या फिर अंगूठी का कुल रेट कैसे तय होता है, पता है आपको? शायद नहीं. सोने की आसमान छूती कीमतों के बीच महिलाओं को यह पता होना चाहिए कि गोल्ड जूलरी खरीदते समय वह सही कीमत चुका रही हैं या जरूरत से ज्यादा तो नहीं दे रहीं..

आपकी सोने की अंगूठी का बिल कैसे तय हुआ कहीं ज्यादा तो नहीं दे आईं!
Gold and Silver Price 22K check today: भारत में सोना और चांदी लोगों के लिए उत्सव और उल्लास ही नहीं, उपासना और उपहार के लिए भी पसंदीदा मेटल हैं. ऐसे में जब आप सोने के गहने बनवाती हैं तब क्या आप इस तथ्य से वाकिफ होती हैं कि जो आभूषण आप खरीद रही हैं, उसके सही रेट चुका रही हैं? यानी, सोने की अंगूठी या फिर आपका नौलखा हार, आपको कुल कितने रेट पर पड़ रहा है, इस बाबत आप आमतौर पर जौहरी की बात पर यकीन कर लेती हैं. आपको पता होना चाहिए कि चीज़ पसंद आने के बाद जो बिल आपको पकड़ाया जा रहा है, उसमें क्या क्या चार्जेस लगे हैं. ये चार्जेस सही हों, डबल कैलकुलेशन न हो, सही अनुपात में कुल रेट में जोड़े गए हों, यह आपको बिल हाथ में लेकर पढ़कर समझ लेना चाहिए. आइए इसे डीकोड करें: सोने की शुद्धता यानी क्या…? 24 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से अधिक हो गई थी. आज यानी 24 मई 2024 को सोने का रेट (नई दिल्ली, 22 कैरेट) प्रति 10 ग्राम 68 हजार 300 है. वहीं चांदी की कीमत इस वक्त प्रति 10 ग्राम 970 रुपये है. सोने के आभूषणों को बनाने में आमतौर पर 22 कैरेट गोल्ड का इस्तेमाल होता है. 24K के अलावा जितने भी कैरेट हैं, मसलन 22k, 19k, 16k, उनमें मजबूती के लिए तांबा या चांदी मिलाई जाती है, ताकि वे टिके रहें. सोना बेहद मुलायम होता है इसलिए इसे जूलरी या किसी और रूप में ढालने की लिए ये मिलावट की जाती है. बीआईएस के हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदना चाहिए क्योंकि वह शुद्धता की तय क्वलिटी को प्रमाणित करता है. (22 कैरेट का सोना Vs 24 कैरेट का सोना: कौन सा गोल्ड भविष्य में मोटा पैसा देगा, जान लेंगी तो लेंगी सही फैसला) जौहरी सोने के आभूषणों की कीमत ऐसे निर्धारित करते हैं: जब आप कोई जूलरी खरीदती हैं तो सोने की वर्तमान कीमत, निर्माण शुल्क (Making charges) और गहने में शामिल किसी भी मीना, रत्न, मोती आदि की लागत शामिल होती है. आसमान छूतीं सोने की कीमतों के बीच यदि आप आभूषण खऱीदती हैं तो इसके लिए पूरी सतर्कता बरतिए और अपनी गाढ़ी कमाई का निवेश सही कीमत पर सही धातु में लगाइए.  महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं. गोल्ड जूलरी का रेट तय करते समय इसमें मेकिंग चार्जेस, जोकि 10% से 25% तक हो सकता है, जोड़ा जाता है. यह सोने की कीमत (गहना बनाने में कुल कितना गोल्ड लगा है, उसकी कीमत) के अलावा होता है. आपकी गोल्ड जूलरी का टोटल प्राइस यह होगा- सोने की कीमत (वजन ग्राम में) + मेकिंग चार्ज + 3 प्रतिशत जीएसटी + हॉलमार्किंग चार्ज. मेकिंग चार्जेस प्रति ग्राम आधार पर कैलकुलेट होते हैं. जूलर आमतौर पर सोने की मौजूदा कीमत का 1 प्रतिशत लेते हैं. जीएसटी गोल्ड जूलरी की कुल कीमत (मेकिंग चार्ज मिलाकर) पर लगता है. आपके बिल में गहने का कुल वजन, सोने का वजन, कैरेट में शुद्धता लिखी होनी चाहिए. ( सोने की प्योरिटी चेक करनी हो तो यहां क्लिक करके आसान तरीके जानें) तनिष्क के कैरेटलेन से इस उदाहरण से कुल बिल को समझ सकती हैं: मान लीजिए कि 10 ग्राम 22K सोने की वर्तमान कीमत 50,950 रुपये है. एक ग्राम सोने की कीमत होगी 5,095 रुपये. यदि आप 5 ग्राम वजन की सोने की चूड़ी बनवाना चाहती हैं तो आप इसकी गणना इस प्रकार करेंगी- 5095 X5= 25475 रुपये. मेकिंग चार्ज सोने की कीमत का 10% मानकर चलें तो यह होगा 2,547.5 रुपये. यानी, कुल कीमत 25475 + 2547.5 = 28022.5 रुपये हो जाएगी. इस पर 3% जीएसटी जोड़ने पर यह हो जाएगा 840.70 रुपये (राउंड ऑफ) आपका बिल बनेगा- 840.7 रुपये + 28022.5 रुपये = 28863 रुपये (राउंड ऑफ) Tags: 24 carat gold price, Dhanteras fraud, Gold hallmarking, Gold jewelery merchant, Gold Prices Today, Silver Price TodayFIRST PUBLISHED : May 24, 2024, 11:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed