पुराने लखनऊ में जल्द पहुंचेगी मेट्रो भीड़ से मिलेगा लोगों को छुटकारा

Lucknow Metro News: पुराने लखनऊ में जल्द ही मेट्रो पहुंचने वाली है. अब लोगों को भीड़भाड़ से छुटकारा मिल जाएगा.

पुराने लखनऊ में जल्द पहुंचेगी मेट्रो भीड़ से मिलेगा लोगों को छुटकारा
लखनऊ/अंजलि सिंह राजपूत: लखनऊ मेट्रो (Lucknow  Metro) में अब बैठ कर लोग नवाबों की ऐतिहासिक इमारतों तक पहुंच सकेंगे. यही नहीं सबसे व्यस्त मार्केट अमीनाबाद, नक्खास और चौक तक में मेट्रो के जरिए जाना आसान हो जाएगा. भीड़भाड़ से छुटकारा मिलेगा. लखनऊ मेट्रो जल्द ही पुराने लखनऊ समेत पुराने बाजारों में भी पहुंचने वाली है. अभी फिलहाल लखनऊ मेट्रो 22 स्टेशनों के साथ 22.87 किमी की दूरी तय करती है, जिनमें से 19 एलिवेटेड और 3 भूमिगत हैं. लखनऊ मेट्रो से जुड़ा नया अपडेट अमीनाबाद, चौक और ठाकुरगंज तक अब मेट्रो से सफर आसान होगा. इन इलाकों में जाम से राहत तो मिलेगी ही लोग कुछ मिनटों में ही ठाकुरगंज से चारबाग और हजरतगंज पहुंच जाएंगे. हरदोई रोड और आईआईएम रोड और वसंत कुंज की तरफ शहरीकरण को बढ़ावा मिलेगा. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के बनने से करीब ढाई से तीन लाख यात्री रोजाना इसका शुरुआती समय में ही इस्तेमाल करेंगे. अभी लखनऊ के इन इलाकों में चल रही मेट्रो अभी मेट्रो सचिवालय, हजरतगंज, लखनऊ विश्वविद्यालय, आइटी कालेज, चारबाग, आलमबाग, कृष्णा नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, लेखराज, भूतनाथ मार्केट और इंदिरानगर जैसे बड़े इलाकों में चल रही है. बड़ी संख्या में रोज लोग लखनऊ मेट्रो से सफर कर रहे हैं. खास तौर पर लखनऊ विश्वविद्यालय के रूट पर सबसे ज्यादा मेट्रो का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे बनेगा ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर – 5801.05 करोड़ रुपये खर्च होंगे -30 जून 2027 तक इस कॉरिडोर पर दौड़ने लगेगी मेट्रो -11.165 किमी. लंबा होगा चारबाग से वसंत कुंज का कॉरिडोर – 4.286 किमी. होगी एलिवेटेड रूट की लंबाई – 6.879 किमी. होगी भूमिगत सेक्शन की लंबाई – 12 मेट्रो स्टेशन होंगे – 7 भूमिगत स्टेशनों से गुजरेगी मेट्रो Tags: Local18, UP Metro, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 11:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed