अब बंगाल की खाड़ी में कौन-सी आफत दिल्ली में खिली धूप तो यहां IMD का अलर्ट
अब बंगाल की खाड़ी में कौन-सी आफत दिल्ली में खिली धूप तो यहां IMD का अलर्ट
Monsoon Update: मौसम विभाग ने बताया कि 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों के पास दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियों बन रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे हैं- एक पूर्वी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और बंगाल से सटे तट के पास और दूसरा दक्षिणी म्यांमार का हिस्सा जहां पर इरावदी नदी का मुहाना है.
Monsoon Update: देशभर में लोग अब बारिश के जाने का इंतजार कर रहे हैं. मानसून के वापसी के दिन शुरू हो भी गए हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि सोमवार 23 सितंबर से मानसून की वापसी की संभावना बन रही है. पश्चिमी राजस्थान से मानसून की वापसी शुरुआत होगी. इस दौरान कुछ राज्यों में भारी बारिश भी हो सकती है. हालांकि, दिल्ली एनसीआर में बारिश लगभग खत्म ही हो गई है. सुबह होते हैं चमचमाती हुई धूप लोगों का स्वागत कर रही है. लेकिन, उमस वाली गर्मी से लोगों को बेहाल कर दे रही है. अभी अगले दो-तीन दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि 23 सितंबर को पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों के पास दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियों बन रही है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहे हैं- एक पूर्वी बंगाल की खाड़ी में उड़ीसा और बंगाल से सटे तट के पास और दूसरा दक्षिणी म्यांमार का हिस्सा जहां पर इरावदी नदी का मुहाना है. अगर बात करें की क्या मानसून की तारीख एकदम फिक्स हो गई है या आगे पीछे बढ़ सकती है? मौसम विभाग ने बताया कि मानसून के वापसी के तारीखों में बदलाव संभव है.
सेंट्रल इंडिया में भारी बारिश
अब सबसे पहले देशभर की मौसम की बात करते हैं. आईएमडी ने सोमवार के लिए मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है. अगर आईएमडी की बात माने तो सोमवार को लगभग पूरे प्रायद्वीपीय भारत, मध्य भारत और उत्तर भारत में जमकर बारिश होगी. आईएमडी ने कोंकण तट, केरल, आंतरिक कर्नाटक, महाराष्ट्र, दक्षिणी गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, उत्तरी तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नॉर्थ ईस्ट स्टेट के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.
लो प्रेशर से होगी बारिश
मौसम विभाग ने बताया कि मध्य प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, बिहार, हरियाणा और पंजाब में सोमवार को गरज तड़प यानी बिजली चमकने के साथ भारी बारिश की संभावना है. ऐसा इसलिए क्योंकि पश्चिमी राजस्थान के पास एक लो प्रेशर बना है और बंगाल की खाड़ी में भी एक लो प्रेशर बना है. इनके दोनों प्वाइंट इन राज्यों से होकर गुजर रहे हैं.
मछुआरों के लिए सलाह
वहीं, मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि ज्यादा समुद्री गतिविधियां नहीं हो रही है. फिर भी केरल के दक्षिणी तट के पास और दक्षिणी बंगाल की खाड़ी के पास यानी कि मालाबार तट और कोरोमंडल तट के हिस्सों के पास डिस्टरबेंस देखने को मिल रहा है. इसके वजह से मछुआरों को समुद्र में न जाने का सलाह दिया गया है.
Tags: Latest weather newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 06:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed