थप्‍पड़ का लिया ऐसा बदला कांप गई परिवार की रूह अब जेल में गुजरेगी जिंदगी

Mukherjee Nagar Murder Case: एक साल पुरानी घटना का बदला लेने के लिए मृतक ने आरोपी को बीती रात थप्‍पड़ जड़ दिया था. इसी थप्‍पड़ का बदला लेने के लिए आरोपी ने चाकू से मृतक पर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए पढ़ें आगे...

थप्‍पड़ का लिया ऐसा बदला कांप गई परिवार की रूह अब जेल में गुजरेगी जिंदगी
Mukherjee Nagar Murder Case: यह वारदात उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली के मुखर्जी नगर इलाके की है. 28 नवंबर की रात पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल आई, जिसमें एक महिला ने बताया कि उसके एक लड़का घर में आकर उसके देवर को चाकू मार गया है. वारदात की सूचना मिलते ही असिस्‍टेंट सब इंस्‍पेक्‍टर लक्ष्‍मी चंद को मौका-ए-वारदात के लिए रवाना कर दिया गया. उत्‍तर पश्चिम जिला के डीसीपी अभिषेक धानिया के अनुसार, मौके पर पहुंची टीम ने पाया एक युवक लुहलुहान हालत में पड़ा हुआ है. पुलिस ने युवक को तत्‍काल वीजेआरएम हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्‍टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मृतक की पहचान इंदिरा विकास कालोनी निवासी छोटे लाल के रूप में की और हत्‍या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. यह भी पढ़ें: राम मंदिर.. हाईजैक हुआ IC-427, काबुल ले जाने का था प्‍लान, गन शॉट सुन NSG… देखता रह गया पाकिस्‍तान… प्‍लेन में दो पिस्‍टल और ग्रेनेड के साथ हिजबुल मुजाहिद्दीन का आतंकी इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC-427 में दाखिल हो गया. इस आतंकी ने फ्लाइट हाईजैक कर प्‍लेन को काबुल ले जाने की कोशिश की. इसी बीच पाकिस्‍तान के… आगे क्‍या हुआ, जानने के लिए क्लिक करें. डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि अपराध की गंभीरता को देखते हुए मुखर्जी नगर थाना के एसएचओ इंस्‍पेक्‍टर राजीव शाह के नेतृत्‍व में एक ज्‍वाइंट टीम का गठन किया गया, जिसमें इंस्‍पेक्‍टर बृजेश कुमार भी शामिल थे. कुछ ही घंटो के भीतर पुलिस ने हत्‍या की वारदात को अंजाम देने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान देशराज के तौर पर हुई है. पूछताछ के दौरान देशराज ने पुलिस को बताया कि एक साल पहले उसने मृतक की पिटाई कर दी थी, जिसमें उसके सिर पर चोंट आई थी. 28 नवंबर 2024 को वह मृतक की गली से निकल रहा था, इसी दौरान छोटे लाल ने उसका रिक्‍शा रोक लिया. दोनों के बीच शुरू हुई बहसा बहसी में छोटे लाल ने देशराज को एक थप्‍पड़ मार दिया, जिसके बाद वह वहां से चला गया. यह भी पढ़ें: दुबई जाने के लिए पहुंचा था IGI एयरपोर्ट, T-3 में दाखिल होने से पहले हुई बड़ी चूक, सजा जान पैरों तले खिसक गई जमीन… बिहार के गोपालगंज में रहने वाल धनंजय दुबई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचा था. डॉक्‍युमेंट स्‍क्रुटनी के दौरान उसे अपनी एक ऐसी चूक का पता चला, जिसने उसके तमाम सपनों पर पानी फेर दिया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें. इस थप्‍पड़ का बदला लेने के लिए देशराज चाकू लेकर छोटेलाल के घर पहुंच गया. कोई कुछ समझ पाता, इससे पहले उसने छोटेलाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया. पुलिस ने देशराज की निशानदेही पर वारदात में उपयोग किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है. Tags: Crime News, Delhi news, Delhi policeFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 22:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed