ITO पहाड़गंज कापसहेड़ा अब भूल जाएंगे जाम रेखा सरकार ने बना लिया प्लान

Delhi Traffic News: लोक निर्माण विभाग (PWD) ने दिल्ली की आठ प्रमुख सड़कों पर फ्लाईओवर, अंडरपास और एलिवेटेड कॉरिडोर बनाने की संभावनाओं का अध्ययन करने के लिए कंसल्टेंट्स को आमंत्रित किया है. इन परियोजनाओं के जरिए लगभग 47 किलोमीटर लंबे हिस्से पर यातायात का दबाव कम करने और कनेक्टिविटी बेहतर बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

ITO पहाड़गंज कापसहेड़ा अब भूल जाएंगे जाम रेखा सरकार ने बना लिया प्लान