नई नहीं है ब्रेक की राजनीति अब इस बड़े नेता का भतीजा भी गया छुट्टी पर

Abhishek Banerjee Taking a Short Hiatus: राहुल गांधी समेत देश में अक्सर कई बड़े नेता राजनीति से ब्रेक लेते रहे हैं. इस पर अक्सर कई तरह की चर्चाएं होती रही हैं. राहुल गांधी के बाद अब इस कड़ी में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है.

नई नहीं है ब्रेक की राजनीति अब इस बड़े नेता का भतीजा भी गया छुट्टी पर
नई दिल्ली. राहुल गांधी समेत देश में अक्सर कई बड़े नेता राजनीति से ब्रेक लेते रहे हैं. इस पर अक्सर कई तरह की चर्चाएं होती रही हैं. राहुल गांधी के बाद अब इस कड़ी में ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का नाम भी जुड़ गया है. इससे पहले बसपा की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया और कुछ समय के लिए विराम देने का फैसला किया है. इन फैसलों से लोगों में बड़ा अचरज है. एक ओर को 73 साल की उम्र में पीएम नरेंद्र मोदी पूरे साल 24 घंटे राजनीति में जुटे रहते हैं, वहीं युवा नेता समय-समय पर राजनीति से ब्रेक लेते हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पिछले साल इसी समय के आसपास मुझे नबोजोवार यात्रा में भाग लेने का अवसर मिला. मैंने जमीनी स्तर पर लोगों के सामने आने वाली समस्याओं और चुनौतियों को समझने के लिए पूरे पश्चिम बंगाल की यात्रा की. बढ़ती कीमतों और मनरेगा के बकाया भुगतान में रोक के कारण होने वाली कठिनाइयों को प्रत्यक्ष रूप से देखकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित किए और लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने के लिए मामले को दिल्ली ले गए. शुक्र है कि फरवरी में इस पर ध्यान दिया गया, साथ ही परिवारों की मदद के लिए लक्ष्मी भंडार योजना के जरिये वित्तीय मदद में बढ़ोतरी की गई. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि मैं बंगाल के लोगों का हम पर उनके भरोसे और विश्वास के लिए बहुत आभारी हूं. 2024 के लोकसभा चुनावों के नतीजे लोगों के गुस्से और हताशा को दर्शाते हैं. खासकर राज्य-केंद्र संघर्ष के कारण बुनियादी आवास के अधिकारों की उपेक्षा से लोग नाराज हैं. चंद्रबाबू नायडू ने किया वो काम जो लालू यादव और मुलायम सिंह कभी नहीं कर पाए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि कुछ जरूरी चिकित्सा कारणों के मद्देनजर, मैं संगठन से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहा हूं. यह अवकाश मेरे लिए विनम्रतापूर्वक हमारे लोगों और समुदाय की जरूरतों को जानने और समझने का अवसर होगा. मुझे विश्वास है कि पश्चिम बंगाल सरकार तेजी से काम करेगी और जरूरतमंदों को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी. Tags: Abhishek Banerjee, Mamta Banarjee, TMC Leader, West bengalFIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 15:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed