तिरुपति देवस्थानम के महाप्रसाद कौन मिला रहा था जहर खुला 5 साल का काला राज
Tirupati Laddu Prasad Scam: तिरुपति में लड्डू घी घोटाले में SIT ने पहली गिरफ्तारी की है. टीम ने वरिष्ठ इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी आरएसएसवीआर सुब्रमण्यम को हिरासत में लिया गया है. अब तक SIT ने इस मामले में 29 आरोपियों के नाम लिए हैं.इनमें लगभग 10 डेयरी मालिक और प्रतिनिधि शामिल हैं.