Heat Wave in Agra: पूरे उत्तर भारत समेत आगरा शहर में इन दिनों गर्मी का प्रकोप है. 124 सालों में दूसरी बार आगरा का तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. ये खाल जला देने वाली गर्मी है और इसमें स्किन प्रॉब्लम तेजी से बढ़ रही हैं.
हरिकांत शर्मा/आगरा: पूरे उत्तर भारत सहित आगरा शहर इन दिनों गर्मी से दहक रहा है .124 सालों में दूसरी बार आगरा का तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस खाल जला देने वाली गर्मी में स्किन प्रॉब्लम तेजी से बढ़ रही हैं. अल्ट्रावॉयलट यानी UVA किरण सीधे त्वचा पर पड़ने से फंगल इन्फेक्शन, स्किन बर्न, दाद खाज खुजली, स्किन रैशेज जैसी तमाम समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में त्वचा संबंधी रोगों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है. आम दिनों की तुलना में 25 फीसदी अधिक लोग ओपीडी में पहुंच रहे हैं.
टेंप्रेचर ने तोड़ा 124 सालों का रिकॉर्ड
मंगलवार को अधिकतम तापमान 48.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान के बीच गर्म हवाएं स्किन को झुलसा रही हैं. ऐसे में खांसी-जुकाम और डायरिया ही नहीं त्वचा रोगियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. मेडिकल कालेज अस्पताल के स्किन डिजीज डिपार्टमेंट की ओपीडी में दाद, खुजली, सिरोसिस आदि बीमारियों से जुड़े मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. ओपीडी में सबसे अधिक संख्या सन बर्न और दाद, खुजली वाले मरीजों की रहती है.
विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद चाहर ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा है. सालों बाद तापमान 48 डिग्री पर पहुंचा है. इतना अधिक तापमान किसी भी तरीके से स्क्रीन के लिए अच्छा नहीं है. सूरज की सीधी किरण स्किन को जला दे रही हैं. ऐसे समय में अपनी स्किन को हाइड्रेट रखने की बेहद जरूरत है.
बरतें ये सावधानियां
स्किन डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. यतेंद चाहर के अनुसार सनस्क्रीन जरूर इस्तेमाल करें. घर से निकलने से 15 मिनट पहले सन स्क्रीन शरीर के हर खुले हिस्से पर लगा लें. शरीर में पानी की कमी न होने दें और पांच से आठ लीटर पानी पीएं. उनके मुताबिक, पानी में ग्लूकोज डालकर पिएं या फिर नमक-चीनी डाल सकते हैं.
अन्य उपायों में उन्होंने बताया कि बाहर जाते वक्त चेहरा ढंककर रखें और आंखों पर चश्मा लगाएं. सूती कपड़े और ढीले कपड़े पहनें और कसे हुए कपड़े पहनने से बचें. उन्होंने फील्ड वर्क करने वालों को बताया कि सुबह-शाम अच्छी तरह से नहाएं और सभी लोग छाछ, नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी पीएं. इसके अलावा संतरा, तरबूज, खरबूज, ककड़ी और खीरा खूब खाएं. इस बात का भी ध्यान रखें कि तेज धूप में बाहर न निकलें.
Tags: Local18FIRST PUBLISHED : May 30, 2024, 11:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed