गोरखपुर में यहां बना है सैनिक स्कूल उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
गोरखपुर में यहां बना है सैनिक स्कूल उपराष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
सीएम योगी आदित्यनाथ के कोशिशों का नतीजा है कि गोरखपुर में अब सैनिक स्कूल स्थापित हो चुका है. यह स्कूल पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला और राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल है. यहां से प्रशिक्षित होकर वे सेना में अधिकारी बनने का भी सपना साकार कर सकेंगे. गोरखपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की भी स्थापना हो रही है.
गोरखपुर. “सीएम सिटी” के नाम से जाना जाने वाला गोरखपुर अब तेजी से “नॉलेज सिटी” के रूप में उभर रहा है. यह शहर अब उन गिने-चुने भारतीय शहरों में शामिल हो चुका है, जहां चार प्रमुख विश्वविद्यालय है. शिक्षा के क्षेत्र में गोरखपुर की एक और बड़ी उपलब्धि के रूप में सैनिक स्कूल की शुरुआत हो चुकी है. 2025 तक यहां स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट भी स्थापित होने वाला है. इससे गोरखपुर ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार और नेपाल के छात्रों के लिए भी शिक्षा का प्रमुख केंद्र बन रहा है.
गोरखपुर में बना है राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल
गोरखपुर में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास का श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिया जा रहा है. गोरक्षपीठ के पीठाधीश्वर के रूप में उनकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को देखते हुए उन्होंने गोरखपुर को पूर्वांचल का प्रमुख शिक्षा केंद्र बनाने का लक्ष्य रखा था. गोरक्षपीठ और इसके पूर्व पीठाधीश्वरों, महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की भूमिका इस शैक्षिक क्रांति में महत्वपूर्ण मानी जाती है. योगी आदित्यनाथ इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रहे हैं. योगी आदित्यनाथ की कोशिशों का नतीजा है कि गोरखपुर में अब सैनिक स्कूल स्थापित हो चुका है. यह स्कूल पूर्वी उत्तर प्रदेश का पहला और राज्य का दूसरा सैनिक स्कूल है. यहां से प्रशिक्षित होकर वे सेना में अधिकारी बनने का भी सपना साकार कर सकेंगे. इस विद्यालय का उद्घाटन 7 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे.
स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट हो रहा है स्थापित
गोरखपुर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी काफी बदलाव देखने को मिला है. पहले यह शहर दो विश्वविद्यालयों दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और ‘मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के लिए जाना जाता था. अब इसमें महायोगी गुरु गोरखनाथ राज्य आयुष विश्वविद्यालय और महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी शामिल हो चुके हैं. आयुष विश्वविद्यालय प्रदेश का पहला ऐसा विश्वविद्यालय है, जो आयुष चिकित्सा पद्धतियों की शिक्षा प्रदान करेगा. वहीं महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय मेडिकल और पैरामेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से पहचान बना रहा है. सीएम योगी की पहल से गोरखपुर में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की भी स्थापना हो रही है. यह संस्थान सितंबर 2025 तक बनकर तैयार होगा, जिससे युवाओं को रोजगारपरक शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अवसर मिलेगा.
Tags: Gorakhpur news, Local18, Sainik School, UP newsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 14:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed