मोर करी पकाने खाने का वीडियो बनाया यूट्यूब पर किया अपलोड पहुंचे सीधे जेल

Video of Peacock Curry: तेलंगाना के एक यूट्यूबर को मोर करी पकाने और खाने का वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर डालने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था.

मोर करी पकाने खाने का वीडियो बनाया यूट्यूब पर किया अपलोड पहुंचे सीधे जेल
हैदराबाद. तेलंगाना के सिरसिला के एक यूट्यूबर को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. उसका ‘मोर करी’ बनाते और खाते हुए एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भारी विरोध का सामना करना पड़ा. जिसमें लोगों ने यूट्यूबर कोडम प्रणय कुमार पर अवैध वन्यजीव उपभोग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. कुमार अब वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपों का सामना कर रहे हैं. भारत का राष्ट्रीय पक्षी, मोर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 51 (1-ए) के तहत संरक्षित है, और इसके शिकार और हत्या की सख्त मनाही है. लोगों के भारी विरोध और विवाद बढ़ने के बाद कुमार के यूट्यूब चैनल से ‘पारंपरिक मोर करी रेसिपी’ शीर्षक वाला वीडियो हटा दिया गया. वन विभाग ने यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया और उस जगह का निरीक्षण किया जहां उसने ‘मोर करी’ पकाई थी और वीडियो शूट किया था. वन अधिकारियों ने कुमार के रक्त के नमूने और करी के हिस्से भी एकत्र किए और उन्हें परीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक अगर जांच में मोर के मांस की पुष्टि होती है तो कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी उक्त वीडियो की सत्यता की भी जांच कर रहे हैं. पशु अधिकार कार्यकर्ताओं की मांग पर वीडियो को भी हटा दिया गया है. आजादी से पहले IAS-IPS बनने वाले भारतीय कौन थे? अंग्रेजी हुकूमत में भी पास कर ली सबसे कठिन परीक्षा सिरसिला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिल महाजन ने कहा कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके और ऐसी गतिविधियां करने वाले किसी भी अन्य शख्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एक वन अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के आधार पर बताया कि ‘यूट्यूबर’ ने अपने चैनल पर संभवत: अधिक से अधिक ‘व्यूज’ पाने के लिए ऐसा किया. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा अपने चैनल पर मोर करी पकाने का वीडियो पोस्ट करने की सूचना मिलने पर वन अधिकारियों की एक टीम तंगल्लापल्ली गांव पहुंची और उस व्यक्ति के घर से करी बरामद की. Tags: Accused arrested, Food YouTuber, Telangana NewsFIRST PUBLISHED : August 12, 2024, 13:39 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed