Telangana Rain : शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति
Telangana Rain : शिक्षण संस्थानों में तीन दिन की छुट्टी कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति
मौसम विभाग द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए तेलंगाना में 3 की अवकाश की घोषणा. सीएम के. चंद्रशेखर राव ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों को घरो में रहने की सलाह दी और जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में उपलब्ध रहने को कहा है.
हैदराबाद: तेलंगाना में भारी बारिश को देखते हुए सोमवार से तीन दिनों के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया गया है. सीएम चंद्रशेखर राव ने रविवार को घोषणा करते हुए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. बारिश के कारण बादल फटने के खतरे को देखते हुए लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गयी है. उन्होंने आपात स्थिति में राज्य के नागरिकों को सचिवालय द्वारा जारी हेल्पलाइन की सुविधा का उपयोग करने की सलाह दी है.
इसी बीच, राज्य सरकार द्वारा जारी रेड अलर्ट को देखते हुए उस्मानिया विश्वविद्यालय और जवाहरलाल नेहरू तकनीकी विश्वविद्यालय, हैदराबाद (Jawaharlal Nehru Technological University ) ने 11 जुलाई से शुरू हो रही परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.
मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने राज्य में स्थिति की समीक्षा के लिए मंत्रियों और अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा, ” राज्य में स्थिति स्थिर है और हमने शिक्षा विभाग एवं मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर राज्य में 3 दिन के अवकाश का निर्णय लिया है.”
कुछ इलाकों में बदल फटने की आशंका के चलते सीएम ने युवाओं और छोटे बच्चों को घरों में रहने की सलाह दी.
उन्होंने प्रेस के सम्बोधन में कहा कि बोधन, निज़ामाबाद, और निर्मल में बदल फटने से भरी बर्षा हुई है. हालांकि, प्रशासन किसी भी हालत से निपटने के लिए तैयार है.
उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि लोगों की सहायता के लिए नगर प्रशासन और शहरी विकास, पंचायती राज, सड़क एवं भवन विभाग द्वारा राज्य में कॉल सेंटर बनाए गए हैं, जहां आम जनता आपात स्थिति में संपर्क कर सकती है. सचिवालय में भी 24 घंटे की सेवा के लिए सहायता केंद्र बनाया गया है. उन्होंने स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों को भी सतर्क रहने को कहा है.
मंत्रियों एवं अधिकारिओं के साथ बैठक के बाद सीएम के. चंद्रशेखर राव ने बताया की सभी मंत्रियों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में उपलब्ध रहने का निर्देश दिया गया है.
निजामाबाद और कोठागुडेम में भारी बर्षा को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की दो अतिरिक्त टीम तैनात की गई है. इसके आलावा राहत एवं बचाव कार्य के लिए दो हेलिकाप्टर तैनात किए गए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Floods, TelanganaFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 12:43 IST