तेलंगाना के मुख्यमंत्री किसानों को करेंगे एकजुट किसान संघों की बैठक में लिया फैसला

तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) ने केंद्र के खिलाफ लड़ने के लिए देश के किसानों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. रविवार को राष्ट्रीय किसान संघों की एक बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री किसानों को करेंगे एकजुट किसान संघों की बैठक में लिया फैसला
हाइलाइट्सतेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने ली बैठक राष्ट्रीय किसान संघों की बैठक में हुआ फैसला राव देश भर के किसानों को करेंगे एकजुट हैदराबाद.  तेलंगाना (Telangana) के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) की अध्यक्षता में रविवार को राष्ट्रीय किसान संघों की एक बैठक में पारित एक प्रस्ताव के अनुसार, राव ने कृषि क्षेत्र का संरक्षण और ‘किसान विरोधी नीतियों’ को खत्म करने के लिए केंद्र के खिलाफ लड़ने के लिए देश के किसानों को एकजुट करने का बीड़ा उठाया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, राव ने राष्ट्रीय किसान नेताओं से रैयतों की गरिमा को बनाए रखने और उनके स्वाभिमान की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन और संयुक्त संघर्ष से किसानों की दुर्दशा और कृषि संकट को हल किया जा सकता है. विज्ञप्ति के अनुसार, ‘रविवार को राष्ट्रीय किसान संघों की बैठक में कृषि क्षेत्र के संरक्षण और ‘किसान विरोधी नीतियों’ को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया गया. बैठक में पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि मुख्यमंत्री केसीआर ने देश के किसानों को ग्रामीण स्तर से एकजुट करने का बीड़ा उठाया है.’ राष्ट्रीय किसान संघ के नेताओं ने रणनीति बनाने का किया अनुरोध  राव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय किसान संघ के नेताओं ने रविवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री के सरकारी आवास प्रगति भवन में बैठक की. विज्ञप्ति में कहा गया है कि बैठक में जल्द ही अगली बैठक आयोजित करने और नीति नियम तैयार करने का फैसला किया गया. बैठक में वरिष्ठ नेताओं ने राव से आंदोलन के लिए एक कार्य योजना तैयार करने, पूरे कृषक समुदाय को एकजुट करने का खाका तैयार करने और आगे बढ़ने की रणनीति बनाने का अनुरोध किया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: K Chandrashekhar Rao, TelanganaFIRST PUBLISHED : August 28, 2022, 22:12 IST