तेलंगाना: भाजपा के एक और नेता ने पार्टी छोड़ी टीआरएस में शामिल होने की संभावना
तेलंगाना: भाजपा के एक और नेता ने पार्टी छोड़ी टीआरएस में शामिल होने की संभावना
तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रापोलू आनंद भास्कर ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वह सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो सकते हैं.
हाइलाइट्सभाजपा नेता रापोलू आनंद भास्कर ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. भास्कर ने आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की गयी और राष्ट्रीय भूमिका में अलग-थलग कर दिया.पूर्व राज्यसभा सदस्य आनंद भास्कर ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2019 में भाजपा की सदस्यता ली थी.
हैदराबाद: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता रापोलू आनंद भास्कर ने बुधवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया और वह सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो सकते हैं. इससे पहले विधान परिषद के पूर्व सभापति स्वामी गौड़ और एक अन्य नेता श्रवण दासोजू भाजपा छोड़कर टीआरएस का दामन थाम चुके हैं. भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लिखे पत्र में भास्कर ने कहा कि क्या पार्टी सकारात्मक धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का पालन कर रही है?
उन्होंने पत्र में लिखा, ‘आपकी पार्टी से अलग होते हुए, मेरे लिए आरोप लगाना उचित नहीं है, लेकिन मैं आपसे विनम्रता से आपसे अनुरोध करता हूं कि पूरी ईमानदारी से आत्मनिरीक्षण कराएं.’ भास्कर ने आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की गयी, अपमान किया गया और राष्ट्रीय भूमिका में अलग-थलग कर दिया गया.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट से ऑर्डर किया लैपटॉप, डिब्बे में मिली ईंट, शिकायत की तो कंपनी ने दिया ये जवाब
भास्कर 2012 से 2018 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. उस समय वह कांग्रेस में थे. हाल में उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक आवास-सह-शिविर कार्यालय प्रगति भवन में उनसे मुलाकात की थी और सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने की इच्छा प्रकट की थी. हथकरघा उत्पादों पर जीएसटी लगाने के राजग सरकार के फैसले पर निराशा प्रकट करते हुए भास्कर ने राव से कहा कि वह यह सब बर्दाश्त नहीं कर सकते क्योंकि वह हथकरघा का काम करने वाले परिवार से जुड़े हैं. पूर्व राज्यसभा सदस्य ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर 2019 में भाजपा की सदस्यता ली थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: BJP, CM KCR, Telangana, TRSFIRST PUBLISHED : October 26, 2022, 19:58 IST