तेजस की होगी अनलिमिटेड उड़ान फाइटर की रेंज फ्यूल नहीं ऑक्सीजन पर भी है निर्भर
TEJAS: लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट का निर्माण एचएएल कर रहा है. भारत में ही इसे डिजाइन और डेवलप किया गया है यह आधुनिक और 4+ जेनेरेशन का फाइटर एयरक्राफ्ट है. तजस के कुल 11 स्क्वॉड्रन अभी वायुसेना ले रही है. 2021 में रक्षा मंत्रालय ने 83 तेजस मार्क 1 का ऑर्डर दिया था जिससे कुल 4 स्क्वॉड्रन बनेंगे तो 5 अतिरिक्त स्क्वॉड्रन के लिए 97 तेजस मार्क 1A की खरीद की मंज़ूरी भी दे दी गई है..अभी तक कुल 11 स्क्वॉड्रन में 2 आ चुके है बाकी 9 आने आने है. ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन जेनरेटिंग सिस्टम (OBOGS)-आधारित इंटीग्रेटेड लाइफ सपोर्ट सिस्टम के आने के बाद यह और खतरनाक हो जाएगा.
