कोविड की तरह हवा से नहीं स्‍मार्टफोन से आ रहा वायरस सुला देगा मौत की नींद!

Cyber attack virus in smartphones can cause blast: कोविड की तरह वायरस सिर्फ हवा से ही नहीं फैलता, आपके फोन से भी आ सकता है और यह इतना खतरनाक हो सकता है कि आपकी जान भी ले सकता है. साइबर हमले को लेकर पढ़ें जरूरी जानकारी..

कोविड की तरह हवा से नहीं स्‍मार्टफोन से आ रहा वायरस सुला देगा मौत की नींद!
हाइलाइट्स कुछ दिन पहले लेबनान में पेजर ब्‍लास्‍ट ने पूरी दुनिया को हिला दिया था. अब स्‍मार्टफोन में भी पीडीएफ और ईमेल में वायरस ब्‍लास्‍ट का कारण बन सकता है. पिछले दिनों लेबनान और आसपास के इलाकों में पेजर ब्‍लास्‍ट की दिल दहलाने वाली घटनाएं सभी ने सुनी हैं. तभी से ही मोबाइल फोन या स्‍मार्टफोन्‍स को लेकर भी चिंता जताई जा रही थी कि क्‍या स्‍मार्टफोन में भी इस तरह ब्‍लास्‍ट किया जा सकता है? आपको बता दें कि हाल ही में आ रही सूचना इससे भी ज्‍यादा गंभीर खतरे की ओर इशारा कर रही है. इसे लेकर दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल की तरफ से एंड्रॉयड और आईओएस फोन इस्‍तेमाल कर रहे लोगों को वॉर्न भी किया जा रहा है. कोविड महामारी के दौरान लोग एक ऐसे अदृश्‍य वायरस से पहले ही जूझ चुके हैं जो हवा से फैलता था, संक्रमित करता था और लोगों की जान ले लेता था लेकिन साइबर वर्ल्‍ड से जुड़े एक्‍सपर्ट की मानें तो जिस फोन को आप हाथ में लेकर घूम रहे हैं, अगर थोड़ी सी सावधानी हटी तो उसमें आया वायरस उसे भी ब्‍लास्‍ट कर सकता है. वायरस आपके स्‍मार्टफोन को डिस्‍ट्रॉय कर सकता है और आपको मौत के मुंह तक पहुंचा सकता है. नई है मुसीबत दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल से जुड़े जाने-माने साइबर एक्‍सपर्ट किसलय चौधरी ने news18hindi से बातचीत में बताया कि अभी तक आपने फोन पर आए लिंक, मैसेज या ईमेल पर क्लिक करने से आपके सिस्‍टम के हैंग होने, अकाउंट से पैसा गायब होने, आपका फोन हैक होने या निजी सूचनाओं के लीक होने की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब जो मुसीबत आ रही है, वह इससे कहीं ज्‍यादा खतरनाक और लेटेस्‍ट है. इसे लेकर साइबर वर्ल्‍ड के लोग भी गहराई से जानकारी जुटा रहे हैं. फोन में वायरस और फिर ब्‍लास्‍ट किसलय कहते हैं कि चीन और जापान में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें देखा गया है कि एंड्रॉयड हो या आईओएस स्‍मार्टफोन, दोनों में ही पीडीएफ और ईमेल के जरिए ऐसा वायरस भेजा जा रहा है, जिसे खोलते ही वह एक्टिव हो जाता है और आपके फोन को बर्बाद करने के साथ ही उसमें ब्‍लास्‍ट भी कर सकता है. ऐसी स्थिति में सोचिए अगर फोन आपके हाथ में है तो आपका क्‍या होगा? दो दिन पहले जारी हुई है चेतावनी चौधरी कहते हैं कि फोन में आने वाले इस तरह के वायरस को लेकर एंड्रॉयड और आईओएस की ओर चेतावनी भी जारी की गई है, जिसमें कहा गया है कि किसी भी अनजान पीडीएफ को न खोलें. यह नुकसानदेह हो सकता है. वहीं दिल्‍ली पुलिस की साइबर सेल ने भी दिल्‍ली और देशभर में आईओएस या एंड्रॉयड फोन इस्‍तेमाल कर रहे लोगों को सचेत किया है. क्या न करें लोग किसलय चौधरी कहते हैं कि जो भी लोग स्‍मार्टफोन चला रहे हैं, अगर उन्‍हें उनके नाम से एड्रेस करते हुए, किसी अनजान नंबर से कोई भी पीडीएफ या मेल मिलता है तो भूलकर भी उसे न खोलें. अगर आप उस ईमेल या पीडीएफ को खोलते हैं तो उसके पीछे भेजा जाने वाला वायरस काफी खतरनाक हो सकता है. साइबर ब्‍लास्‍ट या साइबर अटैक का यह तरीका काफी लेटेस्‍ट और मॉडर्न है हालांकि भारत में भले ही ऐसा कोई मामला अभी तक नहीं आया है लेकिन बाहर के देशों में ऐसा सुनने को मिल रहा है. इसलिए सावधानी सबसे बड़ी चीज है. Tags: Big blast, Bomb Blast, Carona Virus, IED Blast, Mobile blast, SmartphoneFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 13:33 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed