12वीं के बाद पायलट बन सकते हैं फटाफट कर लें यह कोर्स करोड़ों में होगी कमाई
12वीं के बाद पायलट बन सकते हैं फटाफट कर लें यह कोर्स करोड़ों में होगी कमाई
Pilot Salary: पायलट की नौकरी सबसे ग्लैमरस जॉब्स में से एक है. इसमें अनुभव के साथ सैलरी करोड़ों में हो सकती है. 12वीं के बाद पायलट बनने की तैयारी 11वीं से ही शुरू कर देनी चाहिए. सही विषयों का चयन करके ही आप पायलट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. फिर ट्रेनिंग खत्म होने के बाद पायलट का सर्टिफिकेट मिलता है.
नई दिल्ली (Pilot Salary). हवा में उड़ने के सपने भला किसने नहीं देखे होंगे?! कुछ लोग प्रोफेशनली यानी पायलट बनकर हवा में उड़ने का अपना सपना पूरा करते हैं. पायलट की नौकरी काफी चैंलेंजिंग मानी जाती है. साथ ही यह सबसे ज्यादा ग्लैमरस जॉब्स में भी शामिल है. ज्यादातर युवा 12वीं के बाद से ही पायलट बनने की तैयारी शुरू कर देते हैं. पायलट का वर्क प्रोफाइल काफी शानदार होता है. अनुभव बढ़ते ही इनकी सैलरी लाखों से करोड़ों में बदल जाती है.
पायलट बनने के लिए सही क्वॉलिफिकेशन और खास स्किल्स का होना जरूरी है (Pilot Kaise Bane). इसके लिए 12वीं साइंस स्ट्रीम के साथ भी पास करना अनिवार्य है. पायलट ट्रेनिंग खत्म होने के बाद फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफल होने पर ही कहीं नौकरी मिलेगी. पायलट कई तरह के होते हैं और उनकी ट्रेनिंग भी अलग-अलग तरह से होती है. पायलट की सैलरी उनके अनुभव पर निर्भर करती है. हालांकि इनकी शुरुआती सैलरी भी लाखों में होती है.
How to become pilot after 12th: 12वीं के बाद पायलट कैसे बनें?
12वीं के बाद पायलट बनने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं. किसी पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की वेबसाइट पर डिटेल्स चेक करने की भी सलाह दी जाती है.
Pilot Qualification and Eligibility: स्टेप 1: योग्यता और पात्रता
– पायलट कोर्स करने के लिए 12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों में अच्छे अंक हासिल करना जरूरी है.
– आयु 17-24 वर्ष के बीच होनी चाहिए (Pilot Age Limit).
– ऊंचाई 157 सेमी से ज्यादा होना अनिवार्य है (Pilot Height Requirements).
– वजन कद के अनुपात में होना चाहिए.
– अच्छी दृष्टि और सुनने की क्षमता भी चेक की जाती है.
यह भी पढ़ें- नौकरी के लिए क्या करते हैं लोग, शख्स ने खुद को बताया मिया खलीफा एक्सपर्ट!
स्टेप 2: प्रवेश परीक्षा और प्रशिक्षण
– एसजीपीसीए (स्कूल ऑफ ग्लोबल पायलट करियर अकादमी), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (आईजीआरयूए) या अन्य मान्यता प्राप्त फ्लाइट इंस्टीट्यूट में एडमिशन लें.
– कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) कोर्स में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा.
– सीपीएल कोर्स की अवधि आमतौर पर 18-24 महीने होती है.
स्टेप 3: लाइसेंस और सर्टिफिकेशन
– सीपीएल कोर्स पूरा करने के बाद डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) से सीपीएल लाइसेंस हासिल करना होगा.
– विमान उड़ाने के लिए आवश्यक मेडिकल सर्टिफिकेट भी लेने होंगे.
यह भी पढ़ें- यूपी पुलिस ने बुना भयानक जाल, फंस गया नकल माफिया, परीक्षा में ली AI की मदद
स्टेप 4: अनुभव और नौकरी
– पायलट के तौर पर अनुभव हासिल करने के लिए फ्लाइट इंस्टीट्यूट या एयरलाइन में इंटर्नशिप करें.
– विभिन्न एयरलाइन में पायलट के तौर पर नौकरी के लिए आवेदन करें.
Pilot Jobs: पायलट की नौकरी के लिए क्या डॉक्यूमेंट्स चाहिए?
– 10वीं और 12वीं की मार्कशीट.
– आयु प्रमाण पत्र.
– मेडिकल सर्टिफिकेट.
– पासपोर्ट.
यह भी पढ़ें- MCA और MTech में क्या अंतर है? सिलेबस से लेकर सैलरी तक में जानें फर्क
Pilot Training Fees: पायलट कोर्स की फीस कितनी है?
– एंट्रेंस एग्जाम फीस: ₹5,000 से ₹50,000 तक.
– सीपीएल कोर्स फीस: ₹5 लाख से ₹20 लाख तक.
– फ्लाइट ट्रेनिंग फीस: ₹2 लाख से ₹10 लाख तक.
Pilot Salary: पायलट की सैलरी कितनी होती है?
– फ्रेशर पायलट: 10 लाख से 15 लाख रुपये सालाना
– अनुभवी पायलट: 65 लाख से 1 करोड़ रुपये सालाना.
Pilot Course: पायलट बनने में कितना समय लगता है?
पायलट बनने के लिए किसी फ्लाइंग क्लब में एडमिशन लेना होगा, जिसे डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल (DGCA), भारत सरकार से मान्यता हासिल हो. इसके साथ ही स्टूडेंट पायलट लाइसेंस के लिए अप्लाई करके एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा. उसके बाद फ्लाइट ट्रेनिंग पूरी करनी होगी. भारत में पायलट बनने के लिए 2 से 3 साल का समय लगता है. लेकिन अगर आप विदेश जाकर पायलट बनना चाहते हैं 1 साल का समय काफी होगा.
Tags: Airline News, Career Tips, Flight PilotFIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed