बस करो यार रोहित शर्मा हमारा हैटीम इंडिया को चीयर करेंबस गुजरात से हो या
बस करो यार रोहित शर्मा हमारा हैटीम इंडिया को चीयर करेंबस गुजरात से हो या
Team India Victory Parade: नरीमन प्वॉइंट से विजय परेड की शुरुआत की गई थी. यहां से टीम की बस वानखेड़े स्टेडियम गई. चाहे दिल्ली हो या मुंबई, तेज बारिश के बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी. मुंबईचा राजा रोहित शर्मा..., रन मशीन किंग कोहली के लिए जयकारे से पूरा देश गूंज उठा.
मुंबई. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट के साथ ही पूरा भारतवर्ष गदगद है. इस मौके पर टीम इंडिया ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एक विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) का भी आयोजन किया था, लेकिन अब इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, विपक्षी दलों ने जुलूस में ‘बेस्ट’ की बस का चयन नहीं करने पर निशाना साधा है.
कांग्रेस की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा, “वर्ष 2007 में टी-20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के विजयी जुलूस में ‘बेस्ट’ (बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट) की बस का इस्तेमाल किया गया था. आज, इस कार्यक्रम के लिए गुजरात से एक बस मंगाई गई. क्या यह महाराष्ट्र का अपमान नहीं है? या इसका मतलब यह है कि मुंबई में गुणवत्तापूर्ण बसें नहीं बनतीं? मुख्यमंत्री क्यों चुप हैं?”
उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की शहर इकाई के प्रमुख आशीष शेलार पर ‘बेस्ट’ की बस को दरकिनार कर गुजरात की बस का चयन करने का आरोप लगाया. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा) के विधायक रोहित पवार ने कहा कि विजय जुलूस के लिए ‘बेस्ट’ की बस का इस्तेमाल किया जाना चाहिए था.’ उन्होंने कहा, “हम ‘बेस्ट’ की बसों से भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं.”
भाजपा की राज्य इकाई के वरिष्ठ नेता सुधीर मुंगनटीवार ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “विश्व कप जीतने वाली टीम भारतीय टीम है, मुंबई या गुजरात की टीम नहीं। इस तरह की विभाजनकारी टिप्पणी करने वालों को यह याद रखना चाहिए.” आयशर द्वारा निर्मित और गुजरात स्थित मूविंग कार्ट एंटरटेनमेंट के स्वामित्व वाली बस को मार्च 2020 में गांधीनगर आरटीओ द्वारा पंजीकृत किया गया था.
बस मालिक ने ‘पीटीआई’ को बताया कि डबल डेकर, ओपन-डेकर बस आमतौर पर मुंबई में खड़ी होती है और इसे विशेष रूप से इस कार्यक्रम के लिए गुजरात से नहीं लाया गया.
(इनपुट पीटीआई से भी)
Tags: BJP, Congress, Rohit sharma, T20 World Cup, Team indiaFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 20:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed