ट्रासफर पर BDO को गिफ्ट मे मिला Apple iPhone सोने की अगूठी फोटो वायरल

Rajasthan News: राजस्थान के चूरू (Churu News) जिले में सुजानगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रहे हरीराम चौहान को ट्रांसफर पर महंगे गिफ्ट लेना महंगा पड़ा गया. दरअसल उनके विदाई कार्यक्रम के दौरान एप्पल का फोन और सोने की अंगूठी गिफ्ट की गई. इसके बाद उनके फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए.

ट्रासफर पर BDO को गिफ्ट मे मिला Apple iPhone सोने की अगूठी फोटो वायरल
चूरू. राजस्थान के चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति के विकास अधिकारी रहे हरीराम चौहान को ट्रांसफर होने के बाद आयोजित विदाई समारोह में महंगे उपहार लेना महंगा पड़ गया है. दरअसल चूरू स्थानान्तरण होने के बाद विकास अधिकारी हरीराम चौहान का विदाई समारोह पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एक जनप्रतिनिधि ने एप्पल का फोन हरीराम चौहान को भेंट किया तो दूसरी व्यक्ति ने सोने की अंगूठी भेंट की. इस तरह महंगे उपहारों का सिलसिला चला. खास बात यह रही कि 15 जून को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक मनोज मेघवाल, प्रधान मनभरी देवी मेघवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे. विकास अधिकारी का अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी के बतौर पदस्थापन होकर स्थानान्तरण होने पर आयोजित कार्यक्रम में किसी को पता नहीं था कि जिन उपहारों के साथ हरीराम चौहान फोटो खिंचवा रहे हैं, वही उपहार उनके लिए गले की हड्डी बनने वाले है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल हुए तो चारों ओर सवाल उठने लगे कि एक अधिकारी को आखिरकार इतने महंगे उपहार दिए जाने के पीछे क्या कारण हैं? दो दिन बाद जारी की प्रेस नोट चौतरफा दबाव से घिरने के बाद आखिरकार दो दिन बाद प्रेस नोट जारी करके उपहार देने वाले जनप्रतिनिधियों के हस्ताक्षरों से युक्त प्रेस नोट जारी कर उपहार वापस लौटाए जाने की जानकारी मीडिया को दी गई. बकायादा अनेक जनप्रतिनिधियों के इस प्रेस नोट पर हस्ताक्षर हैं और तो और प्रेस विज्ञप्ति में ईमानदार अधिकारी बताते हुए विकास अधिकारी हरीराम चौहान द्वारा कार्यक्रम के बाद उपहार वापस लौटाये जाने की जानकारी दी गई है. ये भी पढ़ें:  Rajasthan: अब सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा गैस कनेक्शन, किश्तों में लिया जाएगा पैसा, जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस वहीं उपहार वापस किए जाने के फोटो मीडिया द्वारा मांगे गए, तो ऐसा कोई उपहार वापसी का फोटो नहीं होने की जानकारी मिली है. सोचने वाली बात ये है कि महंगे उपहार जब वापस करने थे, तो उपहारों को सार्वजनिक रूप से एक अधिकारी द्वारा स्वीकार ही क्यों किया गया. जनता द्वारा भी इन उपहारों को लेकर अब अनेक प्रकार की चर्चाओं को जन्म दिया जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Churu news, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : June 18, 2022, 10:53 IST