इतना Gold तो सुनार के पास नहीं होगा! ये शख्स उतना गले में पहन कर मंदिर पहुंचा

Gold Man: नए साल के मौके पर तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन के दौरान अनोखे व्यक्तित्व ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींचा. इन खास व्यक्तियों की सजावट और अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया.

इतना Gold तो सुनार के पास नहीं होगा! ये शख्स उतना गले में पहन कर मंदिर पहुंचा
तिरुमाला मंदिर में बुधवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन के लिए पहुंचे दो स्वर्ण पुरुषों ने चमचमाते सोने के आभूषण पहनकर सबका ध्यान खींच लिया. 300 रुपये के विशेष प्रवेश दर्शन के दौरान इन दोनों ने ऐसा शोर मचाया कि श्रद्धालु उन्हें देखने के लिए मजबूर हो गए. सोने के आभूषण  नए साल पर भगवान तिरुमाला के दर्शन के लिए लगी लाइन में इन दोनों स्वर्ण पुरुषों ने सोने के इतने आभूषण पहन रखे थे कि लोगों को संदेह हुआ कि यह असली सोना है या कुछ और. आमतौर पर यदि कोई 300 ग्राम सोने के आभूषण पहनता है तो उसे खास माना जाता है, लेकिन इन पुरुषों ने पारंपरिक सोच को चुनौती देते हुए भारी-भरकम आभूषणों से सबको चौंका दिया. बेंगलुरु के रवि कुमार की खास पेशकश बेंगलुरु के व्यापारी रवि कुमार ने इस मौके पर श्रीवारी सेवा में भाग लिया. उन्होंने गले में इतनी मोटी सोने की जंजीरें पहन रखी थीं जो बड़ी रस्सियों जैसी लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी की छवि वाला एक बड़ा लॉकेट पहना था. यही नहीं, उन्होंने एक और लॉकेट पहना, जिसमें उनकी मां की तस्वीर थी. उनकी भव्य उपस्थिति ने श्रद्धालुओं का ध्यान खींच लिया. हैदराबाद के विजय कुमार का अनोखा अंदाज़ हैदराबाद के होप फाउंडेशन के कोंडा विजय कुमार ने भी तिरुमाला का दौरा किया. उन्होंने भगवान के दर्शन किए और प्रार्थना की. उनकी खासियत यह थी कि उन्होंने पीठ पर करीब 5 किलो सोने के आभूषण पहन रखे थे. भारी चेन और चूड़ियों से लदे विजय कुमार को देखकर श्रद्धालु हैरान रह गए. सेल्फी लेने की मची होड़ इन स्वर्ण पुरुषों को मंदिर से बाहर आते देख स्थानीय लोग और अन्य श्रद्धालु सेल्फी लेने के लिए उत्साहित हो गए. दोनों की अनोखी सजावट ने तिरुमाला के इस माहौल को और भी रोचक बना दिया. तिरुमाला में ऐसे नज़ारे आम तौर पर नहीं देखने को मिलते, लेकिन इन दोनों ने इस नए साल के अवसर पर एक अलग ही पहचान बना ली. Tags: Ajab Gajab, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 12:29 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed