पूर्व दिग्गज ने किया सावधान शाहीन अफरीदी नहीं ये पाकिस्तानी गेंदबाज है टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा
पूर्व दिग्गज ने किया सावधान शाहीन अफरीदी नहीं ये पाकिस्तानी गेंदबाज है टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा
पिछले टी20 विश्व कप में भारत के लिए मुश्किल बने शाहीन शाह अफरीदी चोट से वापसी कर रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वह इस बार बल्लेबाजों को उतना परेशान नहीं करेंगे बल्कि कोई और है जो मुश्किल बढ़ाएगा.
हाइलाइट्सटी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान 23 अक्टूबर से आमने सामने होंगेमैच से पहले आकाश चोपड़ा ने भारत को सावधान रहने कहा हैचोपड़ा का मानना है शाहीन नहीं बल्कि हारिस राउफ ज्यादा असरदार साबित होंगे
नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप के मुकाबले को लेकर काफी रोमांच है. ये दोनों ही टीमें आपस में कोई द्वीपक्षीय सीरीज नहीं खेलती इसलिए बहुदेशीय टूर्नामेंट में इनके बीच होने वाले मैच का इंतजार किया जाता है. पिछले टी20 विश्व कप में भारत के लिए मुश्किल बने शाहीन शाह अफरीदी चोट से वापसी कर रहे हैं. भारत के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा का मानना है कि वह इस बार बल्लेबाजों को उतना परेशान नहीं करेंगे बल्कि कोई और है जो मुश्किल बढ़ाएगा.
पाकिस्तान की टीम ने भारत के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेला. इस मुकाबले में शाहीन ने 4 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. वहीं हारिस राउफ ने 34 रन खर्च कर दो विकेट अपने नाम किया.
इस मैच को बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका. आकाश चोपड़ा ने मैच के बाद शाहीन की जगह हारिस को भारत के खिलाफ ज्यादा असरदार साबित होने वाले गेंदबाज के तौर पर चुना.
आकाश ने ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे लगता है कि जो गेंदबाज रविवार को भारतीय टीम के लिए परेशानी बनेगा वो शाहीन नहीं होने वाले. वो गेंदबाज हारिस राउफ होंगे. अफरीदी अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल करने के बेहद करीब हैं लेकिन अभी भी वह इसे हासिल नहीं कर पाए हैं. मुझे तो ऐसा लग भी नहीं रहा कि फिलहाल वह 23 तारीख तो इसके करीब पहुंच पाएंगे. राउफ मेरे ख्याल से ज्यादा कठिन गेंदबाजी करने वाले हैं और उनके अंदर वो माद्दा है जो खेल में अंतर पैदा कर सकता है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Haris Rauf, IND vs PAK, India Vs Pakistan, KL Rahul, Rohit sharma, Shaheen Shah Afridi, T20 World Cup, T20 World Cup 2022FIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 19:18 IST