नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के टिकट पर राज्यसभा सांसद बनी स्वाति मालीवाल शुक्रवार को एक बार फिर दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची. 13 मई को सीएम के पीएम बिभव कुमार पर उन्होंने सीएम हाउस में मारपीट का आरोप लगाया था. इस घटना के चार दिन बाद आज दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष मालीवाल फिर उसी जगह पहुंची. इस बार अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचने का मकसद मालीवाल के लिए सीएम से मिलना नहीं था. वो केवल क्राइम सीन पर पहुंची, जहां उनके साथ मारपीट हुई थी. खासबात यह है कि इस बार मालीवाल अकेली नहीं थी. उनके साथ दिल्ली पुलिस की एक टीम भी मुख्यमंत्री के घर पहुंची थी.
स्वाति मालीवाल सीएम हाउस आज शाम 6.25 बजे पहुंची. 40 मिनट अंदर बिताने के बाद वो 7 बजकर 5 मिनट पर वापस आई. स्वाति मालीवाल को दिल्ली पुलिस उस ड्राइंग रूम मे ले गई जहां उनके साथ बदसलूकी व मारपीट हुई थी. सीएम हाउस के पुलिस सिक्योरिटी हेड से 13 मई को CM हाउस में मौजूद पुलिसकर्मियों की डिटेल मांगी. दिल्ली पुलिस के साथ एक फॉरेंसिक (FSL) टीम भी अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर पहुंची थी. #WATCH | AAP MP Swati Maliwal arrives at Delhi CM Arvind Kejriwal’s residence as police is expected to recreate what happened with her here on 13th May pic.twitter.com/bM7w8kygO3
— ANI (@ANI) May 17, 2024
सूत्रों के मुताबिक पुलिस स्वाति के साथ ड्राइंग रूम की पूरी मैपिंग की गई. स्वाति से पूछा जा रहा है कि 13 मई जो जब उनसे बदसलूकी हुई तब कितने शख्स ड्राइंग रूम में मौजूद थे और कौन शख्स किस जगह बैठा था. FSl टीम बकायदा क्राइम सीन का नक्शा तैयार करेंगी और इसे केस डायरी का हिस्सा भी बनाया जाएगा.
Tags: Arvind kejriwal, Swati MaliwalFIRST PUBLISHED : May 17, 2024, 19:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed