जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर चलाया सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर के सांबा में फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन मूवमेंट सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर चलाया सर्च ऑपरेशन
यह ड्रोन लगभग 5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा और उसके बाद वापस पाकिस्तान की ओर निकल गया. बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की टीमों ने इस पूरे इलाके को सील करके गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सारथी कलां गांव के पास ही बीएसएफ की एक प्रमुख पोस्ट है, जहां पहले भी कई बार पाकिस्तानी ड्रोन हथियार गिराने की कोशिश कर चुके हैं.
हाइलाइट्ससीमा पार से भारतीय सीमा में ड्रग्स भेजने के लिए ज्यादा होता है ड्रोन का इस्तेमालभारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे सारथी कलां गांव में दिखा संदिग्ध ड्रोनसारथी कलां गांव के पास स्थित BSF चौकी के पास पहले भी गिराए गए थे हथियार
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में शनिवार को एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन का मूवमेंट देखने को मिला. यहां के सारथी कलां गांव, जो कि भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा है, वहां के लोगों ने आसमान में एक ड्रोन देखने के बाद सुरक्षाबलों को सूचित किया. यह ड्रोन सीमा पार से भारत में दाखिल हुआ था. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाकर किसी भी नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया.
यह ड्रोन लगभग 5 मिनट तक भारतीय क्षेत्र में रहा और उसके बाद वापस पाकिस्तान की ओर निकल गया. बीएसएफ, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना की टीमों ने इस पूरे इलाके को सील करके गहन सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सारथी कलां गांव के पास ही बीएसएफ की एक प्रमुख पोस्ट है, जहां पहले भी कई बार पाकिस्तानी ड्रोन हथियार गिराने की कोशिश कर चुके हैं. ड्रोन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल सीमा पार से भारत में नारकोटिक्स भेजने के लिए होता है.
सुरक्षाबलों ने इसी इलाके में 2 बार ड्रोन से गिराए गए हथियार भी बरामद किए हैं. इससे पहले जुलाई महीने में सांबा में ड्रोन स्पॉट किया गया था. रिपोर्ट के मुताबिक 17 जुलाई की रात मंगू चक गांव में एक संदिग्ध ड्रोन 300 मीटर की ऊंचाई पर देखा गया था. इसके पहले सारथी कलां में 4 जूलाई को संदिग्ध ड्रोन की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने सघन तलाशी अभियान चलाकर पूरे इलाके में कोई अवांछनीय वस्तु गिराए जाने की जांच की थी, लेकिन कुछ नहीं मिला था.
सांबा सेक्टर के गांव सारथी कलां में जून में भी पाकिस्तानी ड्रोन की मूवमेंट देखी गई थी, जिसके बाद आसपास के सभी इलाकों को सील कर दिया गया था. ताजा घटनाक्रम के बाद सुरक्षाबलों के जवान सीमांत इलाकों की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर नाके लगाकर चेकिंग में जुटे हुए हैं और कुश्ती में सीमांत इलाकों के गांवों के भीतर तलाशी अभियान चला रहे हैं. सुरक्षा बलों का मानना है कि सीमा पार से ड्रोन की मूवमेंट देखे जाने के बाद पूरे इलाके को खंगालना जरूरी होता है, क्योंकि हो सकता है ड्रोन के जरिए हथियार या फिर नारकोटिक्स गिराया गया हो.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Anti Drone System, Drone Attack, Jammu DroneFIRST PUBLISHED : September 18, 2022, 07:37 IST