फोर्टिस हेल्थकेयर के सिंह बंधुओं को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा जानें आखिर क्या है मामला

सुप्रीम कोर्ट ने मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर को शेयर बेचने से जुड़े मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को छह-छह महीने कारावास की सजा सुनाई है. प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने अवमानना के मामले में पहले दोषी ठहराये गये फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रोमोटर्स को छह-छह महीने कारावास की सजा सुनाई.

फोर्टिस हेल्थकेयर के सिंह बंधुओं को सुप्रीम कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा जानें आखिर क्या है मामला
हाइलाइट्सफोर्टिस के पूर्व प्रोमोटर्स को सुप्रीम कोर्ट ने 6 माह की कारावास की सजा सुनाई है. मालविंदर और शिविंदर आईएचएच हेल्थकेयर को शेयर बेचने में घोटाले का आरोप. शीर्ष अदालत ने फोर्टिस के शेयरों की बिक्री की फॉरेंसिक ऑडिट का भी आदेश दिया. नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मलेशिया की कंपनी आईएचएच हेल्थकेयर को शेयर बेचने से जुड़े मामले में फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स मालविंदर सिंह और शिविंदर सिंह को 6-6 महीने कारावास की सजा सुनाई है. प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने अवमानना के मामले में पहले दोषी ठहराये गये फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रोमोटर्स को 6-6 महीने कारावास की सजा सुनाई.  शीर्ष अदालत ने फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के शेयरों की बिक्री की फॉरेंसिक ऑडिट का भी आदेश दिया. प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि अब इसकी जिम्मेदारी आदेश का निष्पादन कराने वाली अदालत को सौंपी जाती है. गौरतलब है कि फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड के पूर्व प्रोमोटर्स जापान की एक कंपनी ‘दाइची सैंक्यो’ के साथ भी अदालती लड़ाई में उलझे हुए हैं. जापानी कंपनी ने सिंगापुर न्यायाधिकरण में सिंह भाइयों के खिलाफ 3,600 करोड़ रुपये की मध्यस्थता राशि जीती थी और इसे प्राप्त करने के लिए उसने फोर्टिस-आईएचएच शेयर सौदे को चुनौती दी है. आईएचएच-फोर्टिस सौदा दाइची और सिंह भाइयों के बीच अदालती लड़ाई के कारण अटका हुआ है. गौरतलब है कि 2018 में जब कुछ भारतीयों ने फोर्टिस हेल्थकेयर के अपने शेयर मलेशिया की कंपनी आईएचएच को बेचे, उसके बाद दाइची अदालत पहुंच गयी. इस जापानी कंपनी का आरोप है कि फोर्टिस के पूर्व प्रोमोटर्स ने उसे आश्वासन दिया था कि भारतीय अस्पताल चेन में उनके शेयर से न्यायाधिकरण द्वारा तय की गई मध्यस्थता राशि का भुगतान हो जाएगा. फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई कुछ निर्देशों के साथ पूरी हो गयी है और स्वत: संज्ञान के साथ शुरू की गई अवमानना की कार्रवाई भी समाप्त हो गयी है. हम सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करेंगे और भविष्य के कदम को लेकर कानूनी सलाह लेंगे.’’ फोर्टिस ने अपने बयान में कहा, ‘‘हम मरीजों की देखभाल करने के अपने मुख्य लक्ष्य को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हम अपने हेल्थकेयर नेटवर्क को और विस्तृत तथा मजबूत बनाने के लिए रणनीतिक तथा ऑपरेशनल लक्ष्यों पर ध्यान देना जारी रखेंगे. हम आवश्यकता अनुसार अपने शेयरधारकों को सूचित करते रहेंगे.’’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Business news, Supreme court of indiaFIRST PUBLISHED : September 22, 2022, 20:08 IST