मेरा क्या बिगाड़ लिया आंख दिखाना चाहते हो जज को लिमिट बताने वाले वकील को CJI सूर्यकांत ने फटकारा
CJI Suryakant News: सुप्रीम कोर्ट ने महेश तिवारी को झारखंड हाईकोर्ट के अवमानना नोटिस पर अपील के लिए फटकार लगाई. सीजेआई सूर्यकांत ने कहा कि वकील बस यह दिखाना चाहता है कि मेरा क्या बिगाड़ लिया. हम भी तो देखें वह जज को कैसे आंखे दिखाता है. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वकील महेश ने जज को उसकी लिमिट बताई थी.