राहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल हुई बेशकीमती झोला भरकर नोट देने को तैयार लोग
राहुल गांधी द्वारा सिली चप्पल हुई बेशकीमती झोला भरकर नोट देने को तैयार लोग
सुल्तानपुर में 26 जुलाई को राहुल गांधी ने जिस मोची की दुकान पर जूते-चप्पल की सिलाई की थी, उसकी तो किस्मत ही पलट गई. लोग अब इस जूते-चप्पल की मुंहमांगी कीमत देने को तैयार हैं. हालांकि मोची रामचेत ने बताया कि वो आगे क्या करने वाला है?
पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नजदीक विधायक नगर चौराहे पर इन दिनों लोगों की ख़ास भीड़ देखी जा रही है. यहां कोई नया मॉल या होटल नहीं खुला है. ये भीड़ लगती है एक मोची की दुकान पर. ये किसी ऐसे-वैसे मोची की दुकान नहीं है. ये है मोची रामचेत की दुकान. 26 जुलाई के बाद मोची रामचेत अचानक मशहूर हो गया. राहुल गांधी को अपनी दुकान में देख एक बार के लिए रामचेत को भी यकीन नहीं हुआ था. लेकिन इस एक घटना ने उसकी जिंदगी बदल दी.
रामचेत की दुकान पर आकर राहुल गांधी ने जूते और चप्पल की सिलाई की थी. रामचेत को हाथ से सिलाई करते देख वापस जाकर राहुल गांधी ने उसके लिए एक मशीन भिजवाई है. हालांकि, बिजली ना होने की वजह से अभी तक रामचेत उसका इस्तेमाल नहीं कर पाया है. इस बीच अब रामचेत के पास लाखों के ऑफर्स आ रहे हैं. लोग उसे कॉल कर राहुल गांधी द्वारा सिले गए जूते-चप्पल बेचने की पेशकश कर रहे हैं. इसके बदले में कोई एक लाख तो कोई मुंहमांगा दाम देने को तैयार है. लेकिन रामचेत ने क्लियर कर दिया है कि वो इन जूते-चप्पल के साथ क्या करेगा.
अनमोल है ये जूते
रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल और जूते के लिए उसे मनचाहा दाम देने के लिए लोग तैयार हैं. लेकिन वो इन्हें नहीं बेचेगा. रामचेत ने कहा कि ये उसके लिए अनमोल है. हजार और लाख क्या, कोई एक करोड़ देगा, तब भी वो इसे नहीं बेचेगा. रामचेत ने बताया कि वो इन्हें फ्रेम करवाकर दुकान में लगा देगा. जब तक वो जिन्दा है, वो इसे अपनी आंखों के सामने ही रखेगा.
खरीददारों की लगी भीड़
रामचेत ने बताया कि दुकान से जाने के बाद राहुल गांधी ने उसके लिए सिलाई मशीन भेजी थी. साथ ही तीसरे दिन कॉल कर उसका हालचाल भी लिया था. जूते-चप्पल के बारे में रामचेत ने कहा कि जिस जूते की सिलाई राहुल जी ने की, वो उसी की थी लेकिन चप्पल किसी ग्राहक की थी. लेकिन अब वो उसे किसी को नहीं देगा. उसने बताया कि एक कॉल आया था. सामने वाले ने कहा कि वो उसे झोला भरकर नोट देगा. बदले में उसे जूता और वो चप्पल चाहिए. लेकिन रामचेत ने उसे मना कर दिया.
Tags: Khabre jara hatke, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news, Shocking news, Sultanpur news, Trending newsFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 16:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed